[ad_1]

बदायूं (उप्र): बदायूं जिले के अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बे में आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर 27 भेड़ों को मार डाला और करीब 22 भेड़ों को घायल कर दिया. वन विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. मौके पर पहुंचकर जानकारी लेने के बाद वन विभाग के रेंजर अमित कुमार सोलंकी ने बताया कि कस्बा अलापुर के वार्ड संख्या नौ के निवासी सत्यवीर सिंह पाल ने अपने घर के निकट बने बाड़े में 100 से अधिक भेड़ें पाल रखी हैं.

सोलंकी ने बताया कि शनिवार और रविवार की दरमियानी रात करीब दो से तीन बजे के बीच आवारा कुत्तों के झुंड ने बाड़े में घुसकर भेड़ों पर हमला बोल दिया. उन्‍होंने बताया कि इस हमले में 27 भेड़े मारी गईं और 22 भेड़ें घायल हो गयीं.

ये भी पढ़ें- सर्दी तो निकल जाएगी, गर्मी में निकलेगी जान, छत वाले पंखों की कीमत में बेतहाशा वृद्धि

रेंजर ने बताया कि पशु चिकित्सा विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और घायल भेड़ों का उपचार कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि नुकसान का आकलन करने पशुपालन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची है और उनके द्वारा मुआवजे की संस्तुति की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Attack of stray dogs, Badaun news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : January 08, 2023, 19:24 IST

[ad_2]

Source link