[ad_1]

मेरठ. दो हजार के नोट को बैंक में जमा करने, बैंक से नोट को बदलने की अंतिम तारीख बस आ ही गई है. आगामी तीस सितम्बर तक नोट को बैंक में जमा करने की आखिरी तारीख है लेकिन अभी भी सात फीसदी लोग ऐसे हैं जिन्होंने दो हजार का नोट बैंक में जमा नहीं किया है. अगर ये लोग आगामी तीस सितम्बर तक पिंक रुपया यानी 2000 का नोट बैंक में जमा नहीं किया तो वो वेस्ट हो जाएगा और रद्दी समझा जाएगा. हालांकि तीस सितम्बर की तारीख आऩे में अभी कुछ दिन शेष हैं लेकिन कई शहरों ेमं पेट्रोल पंप वालों ने अभी से दो हज़ार के नोट को लेकर सूचना चस्पा कर दिया है.

सूचना में लिखा गया है कि अट्ठाइस सितम्बर के बाद दो हजा़र का नोट नहीं लिया जाएगा. मेरठ में पंजाब नेशनल बैंक इस्टर्न कचहरी रोड़ के एजीएम नरेंद्र बताते हैं कि उन्नीस मई से दो हजार के नोट बदले जा रहे हैं. पांच दिन शेष बचे हैं जितने भी लोग हैं वो अपना नोट बदल लें. एजीएम नरेंद्र का कहना है कि लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है कि जल्द से जल्द दो हज़ार का नोट बैंक में जमा करें ताकि उनको कोई नुकसान न हो. एजीएम दो हज़ार के नोट को लेकर कहते हैं कि एक समय था कि जब इस नोट के साथ लोग सेल्फी ल रहे थे लेकिन अब इस नोट को बाय-बाय कहने का वक्त आ गया है. इस कलरफुल नोट की आयु बहुत कम थी लेकिन ये चर्चित ख़ूब रहा.

बैंक के अऩ्य कर्मियों का कहना है कि पांच सौ रुपए और हजार रुपए के नोट जब बंद हुए थे तब कईयों ने नोट घर में याद के रुप में रख ली थी. बाद में उसको बदले जाने के लिए तारीख के बात आए तो फिर वो नोट महज एक कागज़ का टुकड़ा रह गया, ऐसे में दो हजार रुपए के नोट को लेकर लोग जागरुक हो जाएं और इस रुपए को बैंक में जमा कर दें. लोगों का कहना है कि दो हज़ार के नोट को लेकर यादें हमेशा रहेंगी.
.Tags: 2000 note, Meerut news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 26, 2023, 23:39 IST

[ad_2]

Source link