[ad_1]

रिपोर्ट: कृष्ण गोपाल द्विवेदी

बस्ती. उत्तर प्रदेश सरकार की योजना अटल आवासीय विद्यालय आर्थिक रूप से कमजोर गरीब और अनाथ बच्चों के लिए वरदान साबित होगी. क्योंकि इस विद्यालय में उन्हीं बच्चों का एडमिशन होगा जो आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं और अनाथ हो. योजना का लाभ उन्हीं श्रमिकों के बच्चों को दिया जाएगा जो सरकारी पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिक हैं.

आर्थिक रुप से कमजोर बच्चों के लिए बस्ती के हर्रैया तहसील के बसेवा राय गांव में अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है औरमौजूदा शैक्षिक सत्र में ही इस विद्यालय में पठन पाठन शुरु होने जा रहा है. जिसका उल्लेख बीते 28 मार्च को बस्ती आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी की थी.

17 एकड़ में फैला है यह विद्यालय4 मई 2021 में 63 करोड़ 59 लाख की लागत से बसेवा राय ने इस विद्यालय का निमार्ण कार्य शुरू हुआ था. 17 एकड़ में फैले इस विद्यालय का निर्माण कार्य जुलाई 2022 में ही कंप्लीट हो जाना था, लेकिन निमार्ण स्थल पर पानी भर जाने के कारण इस निमार्ण कार्य बाधित हो गया था. जो अब बनकर तैयार हो गया है और इसी सत्र से यहां एडमिशन शुरू हो जाएगा.

1008 छात्र -छात्राएं ग्रहण करेंगे शिक्षाकक्षा 6वी से 12वी तक की कक्षा की पढ़ाई करने वाले इस विद्यालय में 1008 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करेंगे, जिसमें 504 छात्र और 504 छात्राए शामिल होंगी, पठन पाठन के लिए इस विद्यालय में 34 क्लास रूम बनाएं गए हैं साथ ही 16 लैब भी स्थापित किए गए हैं. बालक बालिकाओं के रहने के लिए अलग-अलग छात्रावास का भी निर्माण इस परिसर में किया गया है. साथ ही विद्यालय परिसर में प्रशासनिक भवन, कार्यालय और शिक्षक शिक्षिकाओं के रहने के लिए भी आवासीय भवन का निमार्ण कराया गया है.

इसी सत्र से शुरू होगी पढ़ाईजिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि शासन के मंशानुरूप विद्यालय भवन का निमार्ण कार्य पूर्ण हो चुका है. इसी सत्र से पठन पाठन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जिसमें प्रवेश की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Basti news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : April 19, 2023, 20:01 IST

[ad_2]

Source link