[ad_1]

रिपोर्ट: कृष्ण गोपाल द्विवेदी

बस्ती. जनपद में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने दोस्ती की मिशाल पेश कर दी है. हालांकि अब दोनों की दोस्ती ईश्वर ने तोड़ दी है, कारण उसमें से एक दोस्त की मौत हो गई है, लेकिन लोग उनके दोस्ती की चर्चा गली-गली कर रहे हैं. जनपद में उस समय अफरा तफरी मच गई जब अंतिम संस्कार में शामिल होने गए दो दोस्त नदी में डूब गए. जिसमें से एक युवक जो अपने दोस्त को बचाने गया था बचाने के चक्कर में युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई.

सूचना पर पहुंचे कलवारी सीओ विनय कुमार ने गोताखोरों और स्थानियो की मदद से दोनों युवकों को नदी से बाहर निकाला और जिसमें से एक की सांसे अभी चल रही है और मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

गहरे पानी में डूबने से हो गई मौतमामला बस्ती जनपद के कलवारी थाना क्षेत्र के सरयू नदी के नौरहनी घाट का है. जहां पर मुंडेरवा थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति के शव को गांव के लोग अंतिम संस्कार के लिए नौरहनी घाट पर ले गए थे. जब अन्तिम संस्कार की रश्म खत्म हुआ तो दाह संस्कार में शामिल लोग नदी में नहाने गए. इसी समय मुंडेरवा थाना क्षेत्र के अमरडोहा गांव निवासी वीरू भी नहाने गया लेकिन नहाते समय ही वीरू का पैर गहरे पानी में चला गया और वह डूबने लगा. वीरू को डूबते देख उसी के गांव निवासी उसका दोस्त सुमित कुमार भी नदी में कूद गया.

एक युवक की मौतदेखते ही देखते दोनों नदी में डूबने लगे जब तक वहां मौजूद लोग मदद की गुहार लगाते तब तक वीरू और सुमित कुमार दोनों ही नदी में डूब गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ कलवारी विनय कुमार चौहान ने स्थानीय और गोताखोरों के माध्यम से दोनों युवकों को बाहर निकाला. जिसमें दोस्त को बचाने गया युवक सुमित कुमार की डूबने से मौत हो चुकी थी और वीरू को सही सलामत बाहर निकल कर ज़िला हॉस्पिटल भेज दिया गया है.

एएसपी बस्ती दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि मृतक युवक सुमित कुमार दाह संस्कार में शामिल होने गया था. नहाते समय वीरू को डूबने देख सुमित कुमार नदी में कूद गया, जिसमें वीरू तो बच गया लेकिन सुमित की डूबने से मौत हो गई. जिसमें मृतक की उम्र 16 साल तो वीरू की 15 साल बताया गया. शव को बरामद कर पीएम हेतु भेज दिया गया है, आगे की कार्रवाई जारी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Basti news, UP newsFIRST PUBLISHED : May 04, 2023, 22:15 IST

[ad_2]

Source link