[ad_1]

रिपोर्ट : रहमान

बस्ती. यूपी में बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के संगरिया गांव में मिले किशोर के शव की पहचान उमर (14) के रूप में हुई है. वह सिद्धार्थनगर जिले के पथरा थाना के खोरिया रघुवीर सिंह गांव का रहनेवाला था. पुलिस का दावा है कि पड़ोस की युवती पर बुरी नर रखने की वजह से उसकी हत्या की गई.

बता दें कि संगरिया गांव में बीते रविवार 14 साल के एक युवक की हत्या गरदन रेतकर कर दी गई थी. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान उमर के रूप में हुई है जो सिद्धार्थनगर जिले के पथरा थाना के खोरिया रघुवीर सिंह गांव का निवासी था. पड़ोसन पर बुरी नजर रखने के शक में उसकी हत्या की गई थी. इस हत्या का आरोप गांव के ही नजीरू नाम के युवक पर है.

बाइक पर घुमाने निकला था आरोपी

बीते शनिवार को नजीरु और अब्दुल्ला अपनी बाइक पर उमर को बस्ती घुमाने के बहाने निकला था. जब उमर शनिवार की देर रात तक घर नहीं लौटा तो उमर के घरवालों ने नजीरू के खिलाफ सिद्धार्थनगर के पथरा थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था.

29 अप्रैल को अपहरण का केस

बीते रविवार को जब बस्ती के कलवारी थाना क्षेत्र में युवक का शव मिला तो पुलिस जांच ने जुट गई. जांच के दौरान पुलिस ने मंडल के तीनों जनपदों के थानों में अपहरण या लापता की जितनी भी तहरीर पड़ी थी, उसकी जानकारी हासिल की. इसके बाद पुलिस ने सिद्धार्थनगर जिले के पथरा थाने की पुलिस से संपर्क किया. जहां पर 15 साल के एक युवक के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया था. जब शव की पहचान की गई तो अपहृत युवक के परिजनों ने अपने लड़के की पहचान की, वहीं हत्याकांड की सूचना के बाद सिद्धार्थनगर पुलिस एक्टिव हो गई और दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया.

बहन पर रखता था गंदी नजर

पूछताछ में अभियुक्त अब्दुल्ला ने बताया कि उमर मेरी बहन से बार-बार मिलता और बात करता था. मैंने कई बार मना किया लेकिन वो नहीं माना. जिसके बाद मैंने सारी बात नजीरू को बताया और उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. 29 अप्रैल को बस्ती घुमाने के बहाने उमर को बाइक पर बैठा कर ले गए और बस्ती के कलवारी में सुनसान गेहूं के खेत में चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Basti Police, Crime in up, Crime NewsFIRST PUBLISHED : May 02, 2023, 09:15 IST

[ad_2]

Source link