[ad_1]

रिपोर्ट : कृष्ण गोपाल द्विवेदी

बस्ती. उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के दुबौलिया थाना के कनघुसरा गांव में बीते 29 मार्च को विकास चौधरी नामक एक युवक का शव गांव के पास के नहर में मिला था. शव मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर खोज बीन शुरू कर दी थी. इस घटना पर शनिवार को पुलिस ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया.

दरअसल, विकास चौधरी की हत्या उसकी प्रेमिका ने ही अपने प्रेमी संग मिलकर की थी. फिलहाल, मामले में पुलिस कार्रवाई करते हुए युवती और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. युवती ने ब्लैकमेलिंग से तंग आकर प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी.

ब्लैकमेलिंग के कारण लिया फैसलामृतक विकास का गांव की ही एक लड़की से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों का प्रेम परवान चढ़ने लगा, धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार में कड़वाहट आने लगी और इन्हीं बातों का फायदा उठा कर दूसरे प्रेमी कुलवेंद्र ने बीच में एंट्री मारी. अब लड़की का झुकाव दूसरे प्रेमी की तरफ ज्यादा हो गया, लड़की ने पहले प्रेमी से मिलना जुलना बंद कर दिया. जिसके बाद विकास ने लड़की को ब्लैकमेल करने लगा. विकास ने पहले से लड़की की अश्लील वीडियो, फोटो और ऑडियो क्लिप बना रखा था. अब विकास जबरन लड़की को धमकी देकर बुलाने लगा, न आने पर वीडियो, फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा. लड़की के घर वालों के मोबाइल पर वीडियो भेजने की धमकी देकर लड़की को अपने पास बुला कर शोषण करने लगा. 29 मार्च की रात को जब विकास ने लड़की को अकेले में बुलाया तो लड़की ने परेशान होकर अपने दूसरे प्रेमी कुलवेंद्र को फोन करके बुला लिया. इसके बाद दोनों ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को नहर में फेककर फरार हो गए.

प्रेमी और प्रेमिका को किया गया गिरफ्तारएएसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि 29 मार्च को युवक का शव मिलने के बाद उसका पोस्टमार्टम कराया गया. जिसमें गले में दबाव मौत का कारण निकलकर सामने आया, बाद में परिजनों के तहरीर पर गांव के ही एक लड़की और अज्ञात के खिलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर लिया गया था. जिसकी सख्ती से पूछताछ करने पर पूरा मामले निकल कर सामने आ गया. प्रेमिका और उसके प्रेमी के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज करके जेल भेज दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Basti news, Crime in uttar pradesh, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : April 02, 2023, 15:07 IST

[ad_2]

Source link