[ad_1]

बस्ती: पहले किसानों को सूखे ने रुलाया,फिर बिन मौसम बरसात ने कहर बरपाया. अब सरयू नहर विभाग के अधिकारियों के लापरवाही की वजह से बस्ती में किसानों के सैकड़ों एकड़ व करोड़ों की कीमत की फ़सल पूरी तरह से जलमग्न हो चुकी है. बस्ती सदर तहसील के बढ़नी गांव में नहर के कटने की वजह से आधा दर्जन गांवों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. सैकड़ों बीघा खड़ी फसल जल मग्न हो गई है. नहर कटने की वजह से बड़े पैमाने पर गन्ना, गेंहू, धान और सरसो की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. अचानक खेतों में पानी भरने से किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है.

स्थानीय किसान विनोद कुमार ने बताया कि नहरों की कभी सफाई नहीं की जाती है. हर साल नहर कटती है और किसानों की बड़े पैमाने पर खड़ी फसल बर्बाद हो जाती है. धान कटकर खेत में पड़ा था. जिसमें पानी भर जाने की वजह से फसल में सड़न पैदा हो जाएगी. वही गेंहू, गन्ना और सरसों की फसलों को भी काफ़ी नुक्सान हुआ है.

पैसा मांगते हैं जेईकिसान मनोज कुमार मिश्रा ने आरोप लगाया की जेई से नहर के कटने की शिकायत की गई तो जेई ने कहा की नहर साफ करने के लिए सरकार पैसा नहीं देती. आप लोग पैसा दीजिए तब नहर साफ कराई जाएगी. जब जेई आए तो उन्होंने गांव वालों से कहा की बोरा दीजिए और पैसा तब मिट्टी को बोरी में भर कर कटान रोकी जायेगी.

नहर को ठीक कराने के निर्देशडीएम प्रियंका निरंजन ने कहा की कुछ किसानों द्वारा नहर से सिंचाई की गई थी. जिसकी वजह से नहर कट गई है. संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. जल्द से जल्द नहर को ठीक कराएं. जिन भी किसानों का नुकसान हुआ है. नियमानुसार उनको छतिपूर्ति दिया जायेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Basti news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : December 26, 2022, 19:17 IST

[ad_2]

Source link