[ad_1]

रिपोर्ट: अंश कुमार माथुर

बरेली: जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में मरीजों को मिलने वाली चिकित्सा सुविधाएं अब और बढ़ जाएंगी. क्योंकि यहां पर बहुत जल्द ट्रामा सेंटर शुरू होने जा रहा है. इसमें दुर्घटना में घायल होकर आने वाले मरीजों को विशेष सुविधाएं मिलने जा रही हैं.

बरेली जिला अस्पताल में ट्रामा सेंटर न होने से इसकी लंबे समय से मांग की जा रही थी. इसका प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद निर्माण कार्य के लिए 1.32 करोड़ रुपये की धनराशि भी आवंटित हुई थी. जिसमें धनराशि मिलने के बाद काफी समय से निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जो अब बहुत जल्द पूरा हो जाएगा.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी बरेली डॉ. बलवीर सिंह ने बताया कि ट्रामा सेंटर में ऑर्थोपेडिक सर्जन से लेकर अन्य चिकित्सकों की ड्यूटी रहती है. साथ ही ओपीडी और सभी तरीके के ऑपरेशन, बीमारियों का इलाज होने के साथ ही दुर्घटनाओं में आने वाले लोगों को तुरंत चिकित्सा सुविधाएं मिल पाएगी. जिससे इलाज में देरी होने से आकस्मिक मृत्यु के मामलों में कमी आएगी. इसके शुरू होने से बरेली जनपद वासियों को काफी सुविधा होगी.

जिले में बनने जा रहा ड्रग वेयरहाउससीएमओ ने बताया कि बरेली के नवाबगंज क्षेत्र में ड्रग वेयरहाउस का निर्माण कराया जाएगा. इसका निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा. जिसे तेजी के साथ पूरा कराना हमारा लक्ष्य रहेगा. शहरी क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर करने के लिए काफी समय से काम कराए जा रहे हैं. जिसके तहत शहर में 36 अर्बन हेल्थ सेंटर बनाए जा रहे हैं. इसमें करीब 32 सेंटरों में काम पूरा हो चुका है. वहां पर भी चिकित्सकों की तैनाती की जा रही है. लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उनके घर के पास में ही मिल सके. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Bareilly news, Health News, UP newsFIRST PUBLISHED : March 27, 2023, 23:50 IST

[ad_2]

Source link