[ad_1]

शानू कुमार/बरेली. बरेली में मल्टीमीडिया लेजर फाउंटेन शो की शुरूआत कुछ महीनों पहले हुई थी.जिससे बरेली वासियों को लेजर फाउंटेन शो के जरिए बरेली के इतिहास की जानकारी मिलती थी. लेकिन अब ये मल्टीमीडिया लेजर फाउंटेन शो करीब 1 महीने से ज्यादा समय से बंद पड़ा है.शहर की जनता शो को देखने आती है. लेकिन दीदार न होने की वजह से निराश मन से वापस लौट जाती है.

दरअसल यूपी के बरेली में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अक्षर विहार पार्क में मल्टीमीडिया लेजर फाउंटेन शो शुरू किया गया था .इस शो की शुरुआत इसीलिये की गई थी. जिससे इसमें शहर की जनता को बरेली का इतिहास, धरोहर के बारे में दिखाया जाएगा, और म्यूजकिल धुन के साथ फब्बारे की रंगीन बौछार दृश्य को और खूबसूरत, मनोहारी बनाएगी.लेकिन ऐसा बस कुछ महीनों तक हो पाया और अब वह लेज़र शो सुस्त पड़ा है.लेकिन स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारी इस ओर ध्यान तक नहीं दे रहे हैं.इस लेजर शो की लगभग 7.90 करोड़ के बजट से शुरुआत की गई थी.

कुछ महीनों बाद बंद हुआ मल्टीमीडिया म्यूजिकल फाउंटेन शोजब मल्टीमीडिया म्यूजिकल फाउंटेन शो की शुरुआत की गई. तब कुछ समय तक रोजाना आधे घंटे तक शो चलाया जाता था.जिसको देखने के लिए शहरवासियों की भीड़ लग जाती थी और शाम को 6 बजे के बाद इस शो की शुरुआत की जाती थी. जिससे ढलती शाम में दृश्य और ज़्यादा खूबसूरत लगे.शो को देखने के लिए इसका टिकट निर्धारित किया गया था. लेकिन काफी समय तक टिकट नहीं लिया गया, चूंकि पहले इसका प्रोमोशन अच्छे से हो सके.

आखिर क्यों हुआ म्यूजकिल फाउंटेन शो बंदमल्टीमीडिया म्यूजकिल फाउंटेन के संयोजक प्रेरित भारद्वाज ने बताया कि करीब डेढ़ महीने से यह नहीं चल रहा है, चूंकि पानी की कमी हो गई थी. जिसकी वजह से यह बन्द है, पहले नगर निगम के नाले से पानी आ जाता था. लेकिन वह गंदा होता है. इसीलिए बन्द करवा दिया गया और कई बार नगर निगम से उन्होंने कहा कि बोरिंग करवा दी जाए. जिससे पानी की समस्या कम हो. लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया.

लोगों में दिख रही निराशापार्क में शो देखने आए नितिन कुमार ने बताया कि काफी समय से यह बन्द चल रहा है. मैं इस शो को देखने आया था. लेकिन पता चला यह बन्द है. लेकिन नगर निगम और इससे जुड़े अधिकारियों को यह शुरू करवाना चाहिए. अगर कोई योजना या स्कीम लाई जाती है. तो वह बरकरार रहे न कि कुछ समय चले और ठप पड़ जाए.
.Tags: Bareilly news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : July 28, 2023, 23:47 IST

[ad_2]

Source link