[ad_1]

अनिरुद्ध शुक्लाबाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है. जो बाइकों की चोरी कर पहले उसकी नंबर प्लेट बदलते थे. फिर उसे औने-पौने दाम पर बेचकर ग्राहक से पैसे ऐंठ लेते थे. पुलिस पूछताछ में हुए इस खुलासे के बाद हड़कंप मचा हुआ है.

दरअसल बाराबंकी की शहर कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरों के एक बड़े गिरोह का भांडाफोड़ किया है. शातिर चोरों का यह गिरोह पलक झपकते ही बाइक गायब कर देते थे और कुछ ही मिनटों के अंदर गाड़ी का नंबर प्लेट बदलकर उसे बेच देते थे. पुलिस ने इस गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से पांच बाइकें भी बरामद की है. साथ ही सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.

पुलिस को मिली बड़ी सफलताएक तरफ जहां कोतवाल संजय मौर्य ने गिरोह के 5 आरोपियों को पकड़कर 5 वारदातों का खुलासा भी किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने चोरी की गई बाइक को लखनऊ में कम दामों में बेच देते थे.

वहीं बाराबंकी के एएसपी डॉ. अखिलेश नरायण सिंह ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने गिरोह के सरगना पंकज उर्फ अजय निवासी ग्राम चियारा, पंकज वर्मा निवासी ग्राम जलीलपुर सफदरगंज, शिवमोद कुमार निवासी ग्राम शेषपुर रामसनेहीघाट, मोहब्बत अली निवासी ग्राम फतेहपुर रामसनेहीघाट और दिनेश कुमार निवासी ग्राम बैसनपुरवा मोहम्मदपुर खाला को गिरफ्तार किया है. पुलिस को आरोपियों के पास से 10 से ज्यादा बाइक भी बरामद हुई है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Barabanki News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : December 27, 2022, 18:45 IST

[ad_2]

Source link