[ad_1]

बाराबंकी. बाराबंकी जिले में पिकनिक स्पॉट का एक बेहतर मॉडल पेश किया गया है. जो यूपी के अन्य जिलों के लिए किसी मॉडल से कम नहीं है. खास बात ये है कि सरकार द्वारा बनाए जा रहे अमृत सरोवर का बेहतरीन प्रबंधन करके इसे तैयार किया गया है. बाराबंकी के विकास खण्ड मसौली के रसौली गांव में नव विकसित अमृत सरोवर का ये मॉडल बनाया गया है.

किनारों पर लहराती हरियाली, नीला स्वच्छ पानी. ऊंचाइयों को छूतीं बरगद-पीपल और पाकड़ की टहनियां. इस मनोरम जगह पर भ्रमण के लिए चारों ओर बना पाथवे. यहां के वातावरण को बैठकर महसूस करने के लिए जगह-जगह बनी बेंच और भी कई चीजें ये नजारा किसी मशहूर झील या झरने के किनारे का नहीं, बल्कि बाराबंकी के विकास खण्ड मसौली की ग्राम पंचायत रसौली में नवविकसित हुए अमृत सरोवर का है.

डिप्टी सीएम ने की सराहनासरकार की योजना ने यहां एक प्राचीन पोखर को जीवन और पर्यावरण को अमृत दिया गया है. यह अमृत सरोवर प्रदेश के अन्य जिलों के लिए भी मॉडल बन गया है. यहां तक कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी इस अमृत सरोवर के कायाकल्प के लिये बीडीओ डॉ. संस्कृता मिश्रा और उनकी टीम की जमकर सराहना की है.

अमृत सरोवर के रूप में विकसितखण्ड विकास अधिकारी डॉ. संस्कृता मिश्रा के प्रयासों से जनपद का पहला अमृत सरोवर बनाकर तैयार किया गया है. इस पोखर को पहले सहस्त्रगन्डी तालाब के रूप में जाना जाता था. जिसे अब अमर शहीद कामता प्रसाद अमृत सरोवर के रूप में विकसित किया गया है. आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर बीडीओ डॉ. संस्कृता मिश्रा ने इसकी नींव रखी और तीन महीने में एक एकड़ में फैले तालाब को नया रूप दे दिया गया.बेहतरीन स्लोगन की पेंटिंग की गईपानी एकत्रित करने के लिए इसकी खोदाई कराई गई. साथ ही इसके किनारों पर छायादार और फलदार पौधे रोपे गए हैं. टहलने के लिए पाथवे बनाया गया. बाउंड्रीवाल पर बेहतरीन स्लोगन की पेंटिंग और बीच-बीच में आकर्षक बेंच भी रखी गई हैं. साथ ही परिसर में रंगबिरंगी हटनुमा बैठक भी बनायीं गयी हैं. रसौली और इसके आस पास में कोई ऐसा स्थल नहीं था. जहां लोग सुबह-शाम मनोरम स्थल पर कुछ समय गुजार सकें. ऐसे में अमृत सरोवर योजना ने इस कमी को पूरा कर दिया है. जिसकी अब ग्रामीण भी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

पहला अमृत सरोवर बनाकर तैयारबाराबंकी के पूर्व रडीएम डॉ. आदर्श सिंह और तत्कालीन सीडीओ एकता सिंह के निर्देशन में बीडीओ डॉ. संस्कृता मिश्रा और उनकी टीम विकासखंड मसौली के अवर अभियंता राजेश कुमार, तकनीकि सहायक दिलीप कुमार रावत, पंचायत सचिव कृष्ण कुमार और ग्राम प्रधान मो. जियाउलहक अंसारी ने जिस उमंग के साथ जनपद का पहला अमृत सरोवर बनाकर तैयार किया. उसकी जिले भर में जमकर तारीफ हो रही है.

शुद्ध वातावरण में रहने का अलग मजाइस पोखर को पहले सहस्त्रगन्डी तालाब के रूप में जाना जाता था. यहां पर सती काली माता का मंदिर भी है. जहां प्रत्येक पूणिमा को सैकड़ो भक्त मंदिर की परिक्रमा करते हैं. इसके अलावा सालों पुराना शिवमन्दिर भी इस सरोवर के परिसर में है. ऐसे में यह पोखर पहले से ही दर्शनीय स्थल था. लेकिन अब अमृत सरोवर के रूप में विकसित होने के बाद अब पर्यटक स्थल के रूप में बन गया है. लोगों ने कहा ये सरकार की अच्छी सोच है. इस तरह के अगर पिकनिक स्पॉट गांवों कस्बों में अगर बन जाए तो लोगों को घूमने टहलने व शुद्ध वातावरण में रहने का अलग ही मजा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : December 17, 2022, 15:35 IST

[ad_2]

Source link