[ad_1]

संजय यादव/बाराबंकी. जिले में कई साल से बंद पड़ी सूत मिल की जमीन पर करोड़ों की लागत से आईटी पार्क बनाया जाएगा. इसकी शुरुआत हो चुकी है. सूत मिल का बकाया करोड़ों रुपये सरकार ने आवंटन करा दिया है. बाराबंकी में आईटी पार्क को मंजूरी मिलने के बाद जल्द इसका संचालन किया जाएगा. जिले के लिए यह बड़ी उपलब्धि होगी.

बाराबंकी के पास स्थित सोमैया नगर में सूत मिल की स्थापना 1977 में हुई थी. इस मिल में करीब चार हजार लोग नौकरी करते थे. 38 वर्षों तक सूत मिल खूब चली. इसके बाद मिल में घाटा आने व मरम्मत के नाम पर ज्यादा पैसा खर्च होने की समस्या पैदा हुई. फिर 2015 में मिल पूरी तरह से बंद कर दी गई. इस दौरान मिल में काम करने वाले मजदूरों का वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों और मजदूरों को वीआरएस दिया गया. तब से मिल बंद पड़ी है.

लोगों को रोजगार भी मिलेगाउत्तर प्रदेश सरकार ने सूत मिल की 70 एकड़ जमीन पर आईटी पार्क विकसित करने की अनुमति दे दी है. ये आईटी पार्क सूत मिल की जमीन पर ही बनेगा. आईटी पार्क बनने से रोजगार इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध होगा. साथ ही यहां पर कई प्रकार की कंपनियों के लिए टेक्नोलॉजी से युक्त जगह भी होगी. इस पार्क में आईटी कंपनियों करी जरूरत संबंधी सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इससे रोजगार भी लोगों को मिलेगा.

सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगीबाराबंकी के डीएम अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि आईटी पार्क बनने से कंपनियों की जरूरत से संबंधित सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी और लोगों को रोजगार भी मिलेगा. शासन के निर्देश के अनुसार आईटी पार्क का निर्माण का संचालन कराया जाएगा.
.Tags: Barabanki News, Local18, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : September 29, 2023, 00:01 IST

[ad_2]

Source link