[ad_1]

अनिरुद्ध शुक्ला/बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में दबंग कांग्रेस नेता और उसके ग्राम प्रधान भाई की दबंगई सामने आई है. दबंग कांग्रेस नेता और उसके ग्राम प्रधान भाई पर आरोप है कि दोनों ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर क्षेत्र के चौकी इंचार्ज को जमकर पीटा. पिटाई से चौकी इंचार्ज की वर्दी फट गई और उन्हें गंभीर चोटें आईं.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चौकी इंचार्ज को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है. पुलिस ने घटना के बाद दबंगों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है. यह पूरी घटना बाराबंकी के देवा कोतवाली क्षेत्र के सिपहिया गांव की है.

जानकारी के अनुसार, चौकी इंचार्ज शशिकांत देवा कोतवाली से ड्यूटी कर वापस माती चौकी जा रहे थे. इस दौरान सिपहिया गांव के सामने पूर्व ब्लाक प्रमुख व वर्तमान कांग्रेस नेता जमील और सिपहिया गांव के ग्राम प्रधान व जमील के भाई जलील के साथ उनकी बहस हो गई. आरोप है कि कांग्रेसी नेता और उसके प्रधान भाई ने अपने गुर्गों के साथ चौकी इंचार्ज की पिटाई कर दी.

बाइक के सामने आ गया बेटाजानकारी के अनुसार, ग्राम प्रधान जलील का बेटा किसी बात से घरवालों से नाराज था और वह नाराजगी के चलते गांव के बाहर रोड पर भाग गया. इसी दौरान चौकी इंचार्ज शशिकांत बाइक से वहां जा रहे थे. लड़के को बाइक के सामने देख उन्होंने अपनी बाइक रोक दी और लड़के से बात करने लगे. इसी दौरान दबंग कांग्रेस नेता और उसका ग्राम प्रधान भाई अपने गुर्गों के साथ मौके पर पहुंच गया. उसने समझा कि चौकी इंचार्ज शशिकांत ने लड़के को टक्कर मार दी है. इसी बात से नाराज दबंगों ने चौकी इंचार्ज को पीट दिया, जिससे उनको गंभीर चोट आई और वर्दी भी फट गई.

पुलिस ने सात लोगों को किया गिरफ्तारघटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चौकी इंचार्ज को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पुलिस ने दबंगों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Barabanki News, Barabanki Police, Crime News, UP newsFIRST PUBLISHED : April 30, 2023, 21:54 IST

[ad_2]

Source link