[ad_1]

आदित्य कृष्ण/अमेठी. अमेठी में महिलाओं का एक समूह एक छोटे से गांव में बांस के जरिए खूबसूरत सामान तैयार करता है. महिलाओं के इस समूह में अध्यक्ष के साथ कुल 12 महिलाएं हैं जो मेहनत और लगन से अपनी तकदीर बदल रही है. महिलाओं के इस समूह द्वारा घर में उपयोग होने वाले कई सामान तैयार किए जाते हैं और दूर-दूर से लोग इस सामान को खरीदने आते हैं. इसके साथ ही समूह की महिलाएं जिले में लगने वाली प्रदर्शनी के साथ अन्य जिले में भी अपने बनाए सामान बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमा रही है.

दरअसल, अमेठी के जिस समूह की हम बात कर रहे हैं वह अमेठी जिले के गौरीगंज तहसील के गौरीपुर गांव का है. उज्ज्वल महिला स्वयं सहायता समूह का गठन 2 वर्ष पहले हुआ और समूह में पहले अध्यक्ष लक्ष्मी के साथ सिर्फ4 महिलाएं जुड़ी थी लेकिन कम समय में समूह ने अपनी पहचान पूरे जिले के साथ-साथ अन्य जिलों में बना ली और इस समूह में आज करीब 12 महिलाएं जुड़ी हैं.

यह भी पढ़ें : बिहार का शिक्षा विभाग है तो ‘मुमकिन’ है, मृत JE का कर दिया ट्रांसफर, 12 अगस्त को है ज्वाइनिंग

लोगों को खूब भाती हैं बांस से बनी चीजें

महिलाओं द्वारा एक साथ मिलकर गांव में तैयार होने वाले देसी बॉस के जरिए कुर्सी, मेज, डलिया, टोकरी, बेना, चटाई आसनी, सहित अन्य चीजें तैयार करती है. समूह में जुडनें के बाद महिलाओं को काफी फायदा हो रहा है. जिले में समूह की बनाई चीजों को लोग खूब खरीदारी करते है. खास बात ये है की शादी विवाह के समय में इस समूह में बनाए सामान कीखूब डिमांड रहती है.

पहले थी समस्या अब हो रहा फायदा

वहीं समूह में जुड़ी महिला लक्ष्मी देवी ने बताया कि इस समूह में हम सबको काफी फायदा होता है. पहले आर्थिक समस्या थी हम लोगो के पास खेती नहीं है. एक-एक पैसे के लिए दिक्कत थी लेकिन समूह में जुडनें के बाद काफी फायदा हो रहा है. हमारे साथअन्य महिलाए भी रोजगार से जुड़ी है. एक और लड़कीने बताया कि पहले पढ़ाई के लिए दिक्कत थीबाहर दूसरे के यहां काम करना पड़ता था लेकिन जब से समूह में जुड़े तब से काफी फायदा हो रहा है.
.Tags: Amethi news, Crime News, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 05, 2023, 23:24 IST

[ad_2]

Source link