[ad_1]

कानपुर. कानपुर में बंदरों के चलते हजारों लोगों की जान खतरे में पड़ गई. जी हां, कानपुर के दक्षिणी इलाके में आए दिन बंदर उत्पाद करते रहते हैं. जिस वजह से लोगों को बहुत परेशानियां होती हैं. लेकिन इस बार तो हद हो गई. बंदरों के झुंड ने पीएनजी पाइप लाइन तोड़ दी, जिससे गैस का रिसाव होने लगा. नतीजतन, इलाके के लोगों की जान आफत में पड़ गई. वह तो गनीमत रही कि समय रहते घंटे भर की कड़ी मशक्कत के बाद पीएनजी पाइप लाइन की मरम्मत कर दी गई. नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था.यह मामला कानपुर महानगर के किदवई नगर इलाके का है, जहां वाई ब्लॉक स्थित चामुंडा पार्क के पास से पीएनजी लाइन निकली हुई है. लोगों का कहना है कि आए दिन बंदरों का झुंड यहां उत्पात मचाता रहता है. बीती रात बंदरों ने पीएनजी लाइन तोड़ दी जिससे गैस का तेजी से रिसाव होने लगा. जब लोगों को गैस की तेज गंध आने लगी तो लोग घबरा कर घरों के बाहर निकल आए. आनन-फानन में क्षेत्रीय लोगों ने सीयूजीएल को इसकी सूचना दी, जिसके बाद कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पाइप लाइन की मरम्मत कर दी.वाई ब्लॉक में रहनेवाले विकास श्रीवास्तव ने बताया कि उनको बंदरों के उत्पात की आवाज आई. जब वे बाहर निकले तो उन्हें गैस की गंध आई. तब उन्होंने क्षेत्रीय लोगों को इस बारे में सूचना दी. सभी लोग बाहर आए और पुलिस को सूचना देने के साथ गैस पाइप लाइन की कंपनी सीयूजीएल को सूचना दी. इस बीच लगभग आधे घंटे तक गैस का रिसाव होता रहा, जिसके चलते लोगों ने अपने घरों के सारे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बंद कर दिए थे. लोगों को आग लगने की अनहोनी का डर सता रहा था.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : November 17, 2022, 13:37 IST

[ad_2]

Source link