[ad_1]

RCB vs GT Live: IPL 2022 के 67वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने गुजरात टाइटंस है. गुजरात को इस मैच से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि ये टीम पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह बना चुकी है. वहीं आरसीबी के लिए ये अंतिम 4 में जाने का आखिरी मौका है. इस मैच में टॉस जीतकर गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. 
आरसीबी के पास आज आखिरी मौका
इस मैच की बात करें तो आज आरसीबी के पास क्वालीफाई करने का आखिरी चांस होगा. आरसीबी की टीम इस वक्त 13 मैचों में 14 अंकों के साथ 5वें नंबर पर है. आज आरसीबी को बड़े अंतर से ये मुकाबला जीतने की जरूरत है क्योंकि उनको अपना नेट रन रेट भी दिल्ली कैपिटल्स से ज्यादा रखना है. वहीं गुजरात की बात करें तो वो 13 मैचों में 20 अंकों के साथ टेबल में टॉप पर हैं और वो अंत तक वहीं बने भी रहेंगे. 
विराट पर फिर रहेंगी सभी की नजरें
आरसीबी की सबसे बड़ी कमजोरी इस सीजन में उनकी सबसे बड़ी ताकत माने जाने वाले विराट कोहली रहे हैं. विराट की मौजूदा फॉर्म बेहद खराब चल रही है और उनकी मुसीबत खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. आईपीएल में उम्मीद की जा रही थी कि विराट अब कुछ कमाल दिखांगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. विराट के बल्ले से बिल्कुल नहीं निकल रहे हैं और वो लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. विराट के बल्ले से इस सीजन 13 मैचों में सिर्फ 236 रन निकले हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11: 
आरसीबी: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, सिद्धार्थ कौल, जोश हेजलवुड
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी. 

[ad_2]

Source link