[ad_1]

मेरठ.एआईएमआईएम (AIMIM) के शोषित वंचित समाज सम्मेलन में जेल में बंद चल रहे बाहुबली अतीक अहमद (Bahubali Ateeq Ahmed) की पत्नी और उनका बेटा भी पहुंचा. इस दौरान अतीक अहमद की बीवी शाईस्ता ने अपने पति का जेल से लिखा गया ख़त पढ़ा. ख़त में लिखा गया कि मुसलमान सियासी तौर पर बंटा रहा है. अखिलेश मुसलमानों के मुद्दे से मुंह मोड़ चुके हैं. पत्र में लिखा कि हराने वाले की भी बड़ी पहचान होती है और डरा हुआ आदमी मुर्दे की तरह होता है. ख़त में चीन का भी ज़िक्र करते अतीक ने लिखा कि एक मुस्लिम ब्रिगेड बनाकर हमें चीन के मोर्च पर भेज दो. हम अपनी वफादारी दिखा देते हैं.
जेल से भेेजे गए खत की शुरुआत में अतीक ने लिखा कि वो गुजरात जेल में हैं और छोटा भाई अशरफ बरेली जेल में है. अंत में अतीक अहमद की बीवी ने ख़त पढते हुए कहा कि उनकी रिहाई की दुआ कीजिएगा. ओवैसी की सभा में अतीक अहमद का बेटा अली भी पहुंचा. अतीक अहमद का बेटा बोलते बोलते आंसू पोंछने लगा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव मुसलमानों का पीछा छोड़ दें, क्योंकि ये पार्टियां धर्म निरपेक्षता का लबादा ओढ़े हुए हैं. अली ने कहा कि उन्हें BJP से कोई शिकायत नहीं. शिकायत उन पार्टियों से हैं जिन्होंने हमारा वोट लिया. अली ने कहा कि उन्हें चीन के बॉर्डर पर खड़ा कर दो वो शहीद हो जाने को तैयार हैं.
एआईएमआईएम चीफ ने भी इस रैली को संबोधित करते हुए कहा कि दलितों, खास तौर से जाटवों ने मायावती को अपना नेता बनाया. यादवों ने अखिलेश को नेता बनाया. चौधरी चरण सिंह से लेकर जयंत तक कहते हैं कि जाट हमारे साथ हैं. कुर्मियों ने अपने नेताओं को पैदा किया. यूपी के CM योगी जरूर हैं, लेकिन ठाकुर उनको अपना नेता मानते हैं. मुसलमानों का कोई नेता नहीं है. ओवैसी ने कहा कि आप कब करवट लोगे मुसलमानों. जनता की राजीतिक नब्ज़ टटोलते एआईएमआईएम के मुखिया ने कहा कि मैं कोई शायर नहीं कि आप बस वाह वाह करो. करवट बदलो. आपको अपना नेता पैदा करना पड़ेगा.

आपके शहर से (मेरठ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Asaduddin owaisi, Ateeq Ahmed Wife, Bahubali Ateeq Ahmed Jail Letter, Meerut news, Muslim Brigade China Border

[ad_2]

Source link