[ad_1]

अखिलेश कुमार/बहराइच: साइबर क्राइम अब आम बात हो गई है. ऐसे में आप जरा सा चुके तो पलक झपकते ही आप साइबर अपराधियों का शिकार बन सकते हैं फिर चाहे आप जो हों. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर आम लोगों शिकार बनाने वाले अपराधी अब पुलिस अधिकारियों को भी निशाना बनाने लगे हैं. कुछ ऐसा ही मामला जनपद में पुलिस अधीक्षक के साथ देखने को मिला.इस घटना से एक बात तो तय हो गई है कि साइबर अपराधियों को अब पुलिस का भी खौफ नहीं है या दूसरे शब्दों में कह सकते है कि यूपी पुलिस का इकबाल खतरे में है.

दरअसल बहराइच जिला में पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है. पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा की फोटो सोशल मीडिया पर डाल कर साइबर अपराधियों द्वारा लोगों से रुपए की मांग की जा रही थी. घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के जन संपर्क अधिकारी गौरव सिंह ने साइबर सेल प्रभारी पंकज कुमार सिंह को दी. जैसे ही इसकी जानकारी साइबर सेल प्रभारी को हुई उन्होंने तत्काल कोतवाली देहात में मुकदमा दर्ज करा दिया. मामले की जानकारी देते हुए कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि साइबर सेल प्रभारी की तहरीर पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं है क्लोन अकाउंट ?पुलिस अधीक्षक का क्लोन अकाउंट बनाना और उस अकाउंट के माध्यम से पैसा मांगना बड़ी दिलेरी का काम है. अगर पुलिस अधीक्षक के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता तो साइबर अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे, लेकिन अब एफआईआर दर्ज हो गई है. देहात कोतवाली के कोतवाल शमसेर बहादुर ने बताया की जल्द क्लोन अकाउंट बनाने वाले को गिरफ्तार किया जाएगा.लेकिन अभी भी एक बड़ा सवाल यह है की पुलिस अधीक्षक का क्लोन अकाउंट बनाना किसी बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं है.हालांकि पुलिस सभी सवालों के जवाब तलाश रही है.
.Tags: Bahraich news, Crime in uttar pradesh, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : July 14, 2023, 21:43 IST

[ad_2]

Source link