[ad_1]

आशीष त्यागी/बागपत. बागपत में जरूरतमंद लोगों को काशीराम आवास कॉलोनी में आशियाना दिया गया, जहां लोग आशियाना पाकर खुश हुए. वहीं अब सुविधाओं से वंचित रह गए. आवासीय कॉलोनी में रह रहे करीब 250 परिवारों को गंदगी, पेयजल की समस्या और मुख्य मार्ग की दिक्कत से जूझना पड़ रहा है. अधिकारियों से शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है.

बागपत में जरूरतमंद लोगों को आशियाना देने के लिए कांशीराम आवासीय कॉलोनी का निर्माण करीब 2010 में पूरा कराया गया था, जिसमें करीब 512 आवास बनाए गए हैं. वर्ष 2011 में इन आवासों की चाबी जरूरतमंद लोगों को बांटी गई थी. तभी से इस में लोग रहकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं. यह कांशीराम आवासीय कॉलोनी शहर से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर है.

इस कॉलोनी में फिलहाल करीब 250 परिवार अपना जीवन यापन कर रहे हैं. स्कूली बच्चों के लिए विद्यालय भी बनाया गया है. वहीं पेयजल की समस्या न हो इसके लिए एक टंकी का भी निर्माण कराया गया है, लेकिन अब लोग समस्याओं का सामना कर रहे हैं. कॉलोनी में होने वाले जलभराव की निकासी की व्यवस्था न होने के चलते कॉलोनी में गंदगी फैल जाती है और सफाई कर्मी न पहुंचने से लोग खुद ही अपने मकानों के बाहर सफाई करते नजर आते हैं.

पानी के लिए इधर-उधर जाना पड़ता हैवहीं दूसरी सबसे बड़ी समस्या मुख्य मार्ग की है. यह कॉलोनी करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर बताई गई है. मुख्य मार्ग पूरी तरह जर्जर हालत में है. खेकड़ा कस्बा जाने के लिए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. पेयजल की व्यवस्था के लिए कॉलोनी में करीब 18 नल लगाए गए थे. जिनमें से अब एक भी चालू हालत में नहीं है, जिसके चलते पानी के लिए लोगों को इधर-उधर जाना पड़ता है. आसपास में बने किसानों की ट्यूबवेल से लोग पानी लाकर अपनी जरूरत को पूरा करते हैं.

नहीं हो रही सुनवाईकांशीराम आवासीय कॉलोनी में पेयजल के लिए टंकी लगाई गई है, जो सिर्फ सुबह और शाम तक लोगों के घर तक पानी पहुंचता है, लेकिन सुबह से लेकर शाम तक जो पानी की जरूरत पड़ती है. उनके लिए उन्हें दूर से कहीं पानी का इंतजाम करना पड़ता है. स्थानीय निवासी राधा और यूसुफ का कहना है कि वह इन समस्याओं से कई बार अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं लेकिन किसी भी अधिकारी ने उनकी कोई समस्या का समाधान नहीं किया.
.Tags: Baghpat news, Local18, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : July 02, 2023, 20:51 IST

[ad_2]

Source link