[ad_1]

गाजियाबाद. एनसीआर के प्रमुख क्षेत्र गाजियाबाद की करीब 40 फीसदी आबादी को साफ पानी नहीं मिल रहा है. गाजियाबाद नगर निगम और स्थानीय निकायों के अलग-अलग सर्वे में यह खुलासा हुआ है. अधिकारियों द्वारा फिर योजनाएं बनाने का दावा तो किया जा रहा है, लेकिन पिछली योजनाएं अभी तक पूरी नहीं हो पाई हैं. शहर के कई ऐसे वार्ड हैं जहां जरूरत से कम व दूषित पानी की आपूर्ति की जा रही है. इसकी बड़ी वजह पुरानी व जर्जर पाइप लाइन का होना बताया गया है.
हाल ही में नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने सभी वार्ड में पानी की आपूर्ति को लेकर एक सर्वे कराया. जिसके तहत पाया गया कि हर वार्ड में पानी की आपूर्ति 2011 की जनगणना के हिसाब से है. माना जा रहा है जनगणना के हिसाब से अब 20 फीसदी अधिक लोगों को पानी की जरूरत है। इसके लिए 2025 तक प्रत्येक घर में पेयजल की आपूर्ति करने की तैयारी की गई है. जनपद की हालत तो यह है कि यहां की 40 फीसदी आबादी को साफ पानी नहीं मिल रहा है. अधिकारियों ने अब इस पर योजना बनाने की बात कही है.
टीएचए की 30 से अधिक छोटी-बड़ी कॉलोनियों में रहने वाली लाखों की आबादी को दोनों समय पेयजल नहीं मिल पा रहा. छह लाख से ज्यादा की आबादी को 75 एमएलडी पानी की जरूरत है, जबकि निगम केवल 30 एमएलडी पानी की आपूर्ति कर रहा है.
इन कालोनियों में नहीं हाे रही है आपूर्ति
हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, मोहन नगर जोन के शालीमार गार्डन, छाबड़ा कॉलोनी, शहिद नगर, जनकपुरी, पप्पू कॉलोनी, लाजपत नगर, राजीव कॉलोनी, डीएलएफ कॉलोनी, तुलसी निकेतन, भोपुरा, गणेशपुरी कॉलोनी, राजेंद्र नगर, साहिबाबाद, अर्थला, करेहड़ा, गरिमा गार्डन, डिफेंस कॉलोनी, श्याम पार्क, राजबाग, कुटी, मौसम विहार, गगन विहार और जवाहर पार्क, पसौंडा, वृंदावन गार्डन, विक्रम एंक्लेव में नगर निगम पानी की आपूर्ति नहीं करता है.

खोड़ा में सबसे बुरा हाल
खोड़ा के लोग कई सालों से पेयजल की मांग कर रहे हैं. आपूर्ति नहीं होने से छह लाख की आबादी अन्य साधनों से पानी की जरूरत पूरी कर रही है. गंगाजल आपूर्ति के लिए बनाया गया प्रस्ताव शासन के पास लंबित पड़ा हुआ है.
गांवों के लिए योजना पर काम चालू
गांवों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के लिए सरकार की ओर से जल जीवन मिशन योजना के तहत जनपद के गांवों में पानी की पाइप लाइन डाली जा रही है. योजना के लिए कुल 205 गांवों में से 147 गांवों में साफ पानी की किल्लत है.

आपके शहर से (गाजियाबाद)

उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद

उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद

यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |Tags: Drinking water crisis, Ghaziabad News, Ghaziabad News Today

[ad_2]

Source link