[ad_1]

हाइलाइट्सबदायूं जनपद में चूहा, सांप और अब कुत्ते की हत्या का मामला दर्ज एक फोटो सोशल मीडिया पर सामने आया तो पशु प्रेमी दर्ज करवाई FIR बदायूं. उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद में चूहा, सांप और अब कुत्ते की हत्या का मामला दर्ज हुआ है. बदायूं के कुंवरगांव क्षेत्र में एक युवक ने डंडे से पीटकर स्ट्रीट डॉग की हत्या कर दी. इसका एक फोटो सोशल मीडिया पर सामने आया. मामले की भनक लगने पर पशु प्रेमी ने थाना पुलिस को तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया. साथ ही डॉग का पोस्टमार्टम कराया गया है.

कुंवरगांव थाना क्षेत्र सिगोही गांव का फोटो वायरल हुआ था. इस फोटो में एक युवक ने कुत्ते को पीटने के बाद अपने सोशल अकाउंट पर डाला था, जिसके बाद पशु प्रेमी को इस बात की भनक लगी थी. आपको बताते चलें कि गांव के रहने वाले नेत्रपाल नाम के युवक ने डंडे से पीटकर डॉग की हत्या की थी. आसपास के लोगों ने विरोध किया तो उनसे भी फसाद करने लगा. इस दौरान कुछ लोगों ने उसकी फोटो खींच ली, जिसमें डॉग की लाश के पास आरोपी डंडा  लेकर खड़ा है. बताया जाता है कि आरोपी ने डॉग के शव को गांव के बाहरी हिस्से में तालाब में डाल दिया.


सोशल मीडिया पर फ़ोटो वायरल होने के बाद पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने पुलिस को तहरीर दी तो पुलिस ने तालाब से कुत्ते का शव निकलवा कर उसका पोस्टमार्टम कराया. वहीं आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और थाने से कच्ची जमानत भी दे दी गई. पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत 7 साल से कम की सजा का प्रावधान है. ऐसे में कोर्ट की रूलिंग के मुताबिक इस अवधि की सजा के आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकती. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जमानत दे दी, जबकि अब जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर पुलिस अपनी रिपोर्ट कोर्ट में पेश करेगी.

आरोपी बोला डॉग ने बकरी मारी थीपुलिस ने आरोपी को थाने लाकर डॉग को मारने की वजह पूछी तो उसने बताया कि कुछ दिन पहले इसी डॉग ने उसकी बकरी मार डाली थी. इसके बाद उसके भाई को भी काटा था. इसी बात से वह बौखलाया हुआ था और मौका मिलने पर डॉग का काम तमाम कर दिया. हालांकि उसका उद्देश्य केवल डंडे से पीटना था हत्या करना नहीं.
.Tags: Badaun news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 06, 2023, 10:22 IST

[ad_2]

Source link