[ad_1]

अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. बजरंगबली की भक्ति में लखनऊ पुलिस भी मंगलवार को रंगी हुई नजर आई. ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मंगल पर थाना बाजार खाला पुलिस चौकी मिल एरिया पर सुंदरकांड और भंडारे का आयोजन किया गया. जिसमें थाना प्रभारी ज्ञानेश कुमार सिंह के साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अजय नारायण सिंह भी मौजूद रहे. थाने के सभी पुलिसकर्मियों ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर सुंदरकांड का पाठ किया.आपको बता दें सुबह करीब 10:30 बजे थाने के सभी पुलिसकर्मियों ने थाने में विराजमान बजरंगबली की पूजा आराधना की. उनको भोग अर्पित किया और इसके बाद सुंदरकांड का पाठ शुरू हुआ. इसी दौरान भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें दूरदराज से आने वाले लोगों को पुलिसकर्मियों ने अपने हाथों से प्रसाद दिया. यही नहीं सभी पुलिसकर्मियों ने इस दौरान साफ-सफाई का भी ध्यान रखा. सफाई के लिए एक कर्मचारी को लगाया गया था जो कि थाने के आसपास गिलास और पत्तलों को से हटाने का काम कर रहा था. थाना प्रभारी ज्ञानेश कुमार सिंह और वरिष्ठ पुलिस अफसर अजय नारायण सिंह ने बताया कि सुंदरकांड और भंडारे का आयोजन किया गया था जिसमें आसपास के लोग भी शामिल हुए और दूरदराज से आए लोगों ने प्रसाद भी ग्रहण किया.पुलिसकर्मियों ने दिया अच्छा संदेशआपको बता दें हाल ही में पुलिस कमिश्नरेट की ओर से एक फरमान जारी किया गया था. जिसमें कहा गया था कि धारा 144 लागू है. इसके तहत बड़े मंगल पर अगर कोई भी आयोजन करता है पर तो उसको अपने जोन के पुलिस उपायुक्त से अनुमति लेनी होगी. बाद में इसका विरोध होने पर इस पूरे फरमान को वापस ले लिया गया था और कहा गया था कि सिर्फ थाने पर सूचित करना होगा ताकि पुलिस यातायात और साफ-सफाई का प्रबंधन कर सके. इसी बीच थाने पर भंडारे और सुंदरकांड के पाठ के आयोजन से पुलिस ने समाज को बहुत अच्छा संदेश दिया कि भंडारे का आयोजन करें लेकिन उसमें स्वच्छता और यातायात का भी ध्यान रखें.सोशल मीडिया पर हुई तारीफसोशल मीडिया पर थाना बाजार खाला के भंडारे और सुंदरकांड की फोटो तेजी से वायरल हुई तो लोगों ने कहा कि पुलिस ने अच्छा संदेश दिया है. पुलिस वालों का ऐसा रूप कम ही देखने के लिए मिलता है. ऐसे में पुलिस पर पिछले दिनों जो हिंदू विरोधी होने के आरोप लगे थे उसे भी मिटाने में यह आयोजन पूरी तरह से काम करेगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : May 09, 2023, 19:11 IST

[ad_2]

Source link