[ad_1]

दुबई: पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को 2021 के लिए ‘आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ (ICC ODI Cricketer Of The Year) चुना गया है. बाबर ने पिछले साल जिन्होंने 6 वनडे मैचों में 67.50 की औसत से 405 रन बनाए थे. दूसरी तरफ भारत के स्टार प्लेयर्स रोहित शर्मा और विराट कोहली पाक कैप्टन की टक्कर में नहीं दिखे.
बाबर ने किया फैंस का शुक्रिया
बाबर आजम (Babar Azam) ने इस पर खुशी जताते हुए कहा, ‘सबसे पहले, मैं फैंस का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मेरा समर्थन किया और मुझे इसके लिए वोट किया. उसके बाद, मैं पीसीबी, आईसीसी और खास तौर से मेरी पाकिस्तान टीम का सपोर्ट करने के लिए आभारी हूं.  यह उनके बिना मुमकिन नहीं था.  मुझे लगता है इतनी अच्छी टीम होने पर गर्व है. मैं अपने माता-पिता का भी शुक्रगुजार हूं जिन्होंने काफी दुआएं की.’
यह भी पढ़ें- क्रिकेट की दुनिया की सबसे क्यूट फीमेल प्लेयर! PHOTOS देख फिदा हो जाएंगे फैंस
दक्षिण अफ्रीका में दिखाया दम
बाबर आजम (Babar Azam) ने  दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 2-1 से मिली जीत में 228 रन बनाए और जीते हुए दोनों मुकाबलों में ‘प्लेयर आफ द मैच चुने गए . पहले वनडे में उन्होंने शानदार शतक लगाया और आखिरी वनडे में 82 गेंद में 94 रन की पारी खेली थी. 

आसान नहीं था प्रोटियाज को हराना
बाबर आजम (Babar Azam) ने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका में मेजबान टीम को हराना बहुत मुश्किल काम है क्योंकि पिचें अलग हैं और उनके पास एक क्वालिटी बॉलिंग अटैक है. हमने फखर जमां, मेरे और इमाम-उल-हक के प्रदर्शन के दम पर सीरीज जीती थी.’
 
 Shakib vs Babar vs Malan vs Stirling 
The winner of the 2021 ICC Men’s ODI Cricketer of the Year has been announced https://t.co/M2f6dkelFf
— ICC (@ICC) January 24, 2022

इंग्लैंड के खिलाफ डटे रहे
इंग्लैंड (England) के खिलाफ 0-3 से मिली हार में पाकिस्तान के लिए बाबर आजम (Babar Azam) अकेले वही डटकर बल्लेबाजी करते रहे. उन्होंने तीन मैचों में 177 रन बनाए लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी साथी बल्लेबाज का सपोर्ट नहीं मिल सका. आखिरी वनडे में उन्होंने इमामुल हक के साथ 92 रन की साझेदारी की. उन्होंने पहले 50 रन 72 गेंद में और अगले 50 रन 32 गेंद में पूरे किए जो इस साल उनका दूसरा शतक था.
बाबर की सबसे बेहतरीन पारी
बाबर आजम (Babar Azam) ने कहा, ‘अगर आप मुझसे पूछें तो सबसे अच्छी पारी 158 की है, मैंने इंग्लैंड के खिलाफ रन बनाए, जो कि मेरा सर्वोच्च स्कोर भी है. मुझे लगता है कि ये मेरे करियर की बेस्ट पारी है. मैं वास्तव में उस समय थोड़ा संघर्ष कर रहा था और मेरे लिए एक अच्छी पारी की जरूरत थी, जो की मुझे मिल गई और इससे मेरा कॉन्फिडेंस बहुत बढ़ गया.’

[ad_2]

Source link