[ad_1]

World Cup 2023: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर धोखाधड़ी का आरोप लग रहा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, इस वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि श्रीलंका के बल्लेबाज कुसल मेंडिस का कैच पकड़ने के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने चीटिंग की है. 
बॉर्डर के बाद बाउंड्री पर भी पाकिस्तान ने की बेइमानी!श्रीलंका की पारी के 29वें ओवर में हसन अली ने श्रीलंका के बल्लेबाज कुसल मेंडिस को 122 रनों के निजी स्कोर पर इमाम उल हक के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन लौटा दिया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जहां इमाम उल हक ने कुसल मेंडिस का कैच पकड़ा वहां की बाउंड्री रोप अपनी जगह से थोड़ा पीछे थी. सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि मेंडिस आउट थे या इसको भी अंपायर को छक्का देना था? लोग यह सवाल भी पूछ रहे हैं कि क्या पाकिस्तान ने जानबूझकर बाउंड्री की रोप को पीछे किया है.
(@_yoomann) October 10, 2023

 (@shashwatjohri05) October 10, 2023

(@Delphy06) October 10, 2023

 (@Delphy06) October 10, 2023

 (@SloggSweep) October 10, 2023

 (@vicharabhio) October 10, 2023

 (@sigma__male_) October 10, 2023

 (@KabirReddy20) October 10, 2023

बाउंड्री की रोप पीछे थी
बता दें कि सोशल मीडिया पर फैंस ने देखा कि बाउंड्री की रोप पीछे थी और जहां उसे होना चाहिए था वहां नहीं थी. इमाम उल हक ठीक बाउंड्री की रोप पर उतरे, लेकिन बाउंड्री की रोप पीछे धकेल दिए जाने के कारण कुसल मेंडिस के कैच को लीगल माना गया और उन्हें आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ गया. श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के मैच में मंगलवार को यहां नौ विकेट पर 344 रन बनाए. श्रीलंका की तरफ से कुसल मेंडिस ने 122, सदीरा समरविक्रम ने 108 जबकि पथुम निसांका ने 51 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से हसन अली ने चार जबकि हारिस राउफ ने दो विकेट चटकाए.

[ad_2]

Source link