[ad_1]

हाइलाइट्सएक माह में प्लिंथ के पत्थरों का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा.नक्काशीदार पत्थरों की 5 लेयर गर्भगृह के पश्चिम में परिक्रमा मार्ग पर स्थापित कर दी गई है.अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का कार्य तेज गति से किया जा रहा है. अगस्त माह तक मंदिर के चबूतरे को शत प्रतिशत तैयार किए जाने के साथ गर्भगृह पर तराशे गए पत्थरों से बन रहे परिक्रमा पथ का कार्य 30 से 40 प्रतिशत पूरा हो जाएगा. रामलला का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को भी मंदिर निर्माण का स्वरूप दिखाई देने लगेगा. ट्रस्ट के महासचिव ने मंदिर निर्माण की प्रगति का वीडियो जारी किया है. जिस पर न्यूज़ 18 की टीम ने ट्रस्ट के महासचिव से बातचीत की.
ट्रस्ट के चंपत राय ने बताया कि प्लिंथ का निर्माण कार्य तीन चौथाई पूरा हो गया है. एक माह में प्लिंथ के पत्थरों का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. साथ ही 1 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में गर्भगृह निर्माण स्थल की जो पूजा हुई थी, उस पर भी तेजी से कार्य किया गया है. 2 माह में 200 से ज्यादा नक्काशीदार बंसी पहाड़पुर के पिंक स्टोन लगा दिए गए हैं. गर्भगृह के पश्चिम में परिक्रमा मार्ग पूर्ण रूप से जल्द तैयार हो जाएगा.
गर्भग्रह में राजस्थान के पिंक सेंड स्टोनदरसल राम जन्मभूमि परिसर में चल रहे मंदिर निर्माण के कार्य को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट निगरानी कर रहा है. लगातार मंदिर निर्माण की प्रगति को ट्रस्ट समय समय पर देश भर के राम भक्तों को भी पहुंच रहा है. इसी कड़ी में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट मंदिर निर्माण का विहंगम दृश्य का वीडियो जारी किया गया था. जिसके बाद मंदिर के गर्भगृह में लगाए जा रहे राजस्थान के पिंक सेंड स्टोन पर तराशे गए पत्थरों के फोटोज भी जारी किए गए हैं.
दूर से दिखाई देंगे नक्काशीदार पत्थरराम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि मंदिर निर्माण में प्लिंथ निर्माण का काम 3 चौथाई पूरा हो गया है. एक माह के अंदर प्लिंथ का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा उन्होंने बताया कि वास्तु शास्त्र के अनुसार, 1 जून को गर्भगृह के पश्चिम में अर्धचंद्राकार परिक्रमा मार्ग पर तराशे गए बंसी पहाड़पुर के पत्थर गुलाबी रंग के बलुआ पत्थरों को इंस्टॉल करना प्रारंभ कर दिया था. 2 महीने में 200 से ज्यादा नक्काशीदार पत्थरों की 5 लेयर गर्भगृह के पश्चिम में परिक्रमा मार्ग पर पूर्ण रूप से स्थापित कर दी गई है. निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है. बहुत जल्द दूर से ही नक्काशीदार पत्थर नजर आने लगेंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Ayodhya News, Ram Mandir ayodhya, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 28, 2022, 23:40 IST

[ad_2]

Source link