[ad_1]

अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में चिकित्सीय सेवाएं राम भरोसे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकताओं में रहने वाली राम नगरी में मरीजों का हाल बेहाल है. अयोध्या के श्रीराम अस्पताल की शाखा भगवान ऋषभदेव नेत्र चिकित्सालय में अव्यवस्था का बोलबाला है. कागजों पर अस्पताल में दो वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक सर्जन और वार्ड बॉय कंपाउंडर की तैनाती है, लेकिन मरीजों को चिकित्सा सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. जब मन करता है, तब कर्मचारी अस्पताल में ताला जड़ देते हैं. न्यूज़ 18 लोकल की टीम इस बात की तस्दीक करने जब अस्पताल पहुंची तो वहां ताला लगा था.अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंदिर निर्माण के साथ अयोध्या को हाइटेक बनाने का प्रयास लगातार कर रहे हैं, लेकिन यहां स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं. दूर-दराज से कड़कड़ाती ठंड में आंखों का इलाज कराने अयोध्या आने वाले मरीज इस कुव्यवस्था से परेशान हैं. उन्हें ठीक से इलाज नहीं मिल पा रहा है. नेत्र रोगियों ने जब अपना दर्द बयां किया, तो वहां मौजूद कर्मचारी उनको ही सीख देने लगे.अयोध्या शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर माया बाजार से कड़ाके की ठंड में अपनी आंख दिखाने पहुंचे सत्येंद्र सिंह बताते हैं कि किसी कर्मचारी की मृत्यु हो गई है, लेकिन शोक के नाम पर पूरे अस्पताल में ताला लगा दिया गया है. 45 मिनट से हम यहां मौजूद हैं, लेकिन डॉक्टर ने कहा कि आज कंडोलेंस है, आप लोग बाहर जाइए, हमें ताला लगाना है. वहीं, बुजुर्ग कुंज बिहारी श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार की देर शाम उनकी आंख में चोट लग गई थी. वो जब अपना नेत्र दिखाने आए तो उन्हें अस्पताल में ताला बंद मिला. यहां कई और मरीज भी पहुंचे हैं. नेत्र रोगियों ने कहा कि कम से कम एक से दो स्टाफ को यहां पर रुकना चाहिए था, लेकिन पूरे अस्पताल में ताला लगा दिया गया है.इस संबंध में जब सीएमएस सतेन्द्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. इस पर हम उचित कार्रवाई करेंगे. इसकी जांच कराई जाएगी कि अस्पताल में मौजूद चिकित्सक और कर्मचारियों ने किसके साथ अभद्रता की है, उसके बाद कार्रवाई की जाएगी. पूर्व में इस तरह का मामला संज्ञान में नहीं आया है. यह पहला मौका है. अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : December 20, 2022, 20:52 IST

[ad_2]

Source link