[ad_1]

नई दिल्ली. अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) को लेकर जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं. इस कार्यक्रम को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है. रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की वजह से अयोध्या में सड़कों से लेकर एयरपोर्ट के अलावा टूरिज्म इंडस्ट्री को भी बूस्ट मिल रहा है. ऐसे में अयोध्या के लगभग सारे होटल इस महीने के लिए भी शत-प्रतिशत बुक हो गए हैं.

अयोध्या राम मंदिर के 170 किलोमीटर के दायरे में लखनऊ, प्रयागराज और गोरखपुर तक में होटलों की डिमांड तेजी से बढ़ी है. मनीकंट्रोल से बात करते हुए सिग्नेट होटल्स एंड रिसॉर्ट्स के एमडी और फाउंडर ने बताया कि उनके सारे कमरे इस महीने के लिए बुक हो चुके हैं. होटल में कमरों का औसत किराया 85 हजार के पार हो गया है.

ये भी पढ़ें- अगर आप सीनियर सिटीजंस हैं और ट्रेन में चाहते हैं लोअर सीट, तो यह तरीका अपनाएं, मिल जाएगी मनपसंद सीट

महंगे होटलों ने बढ़ाए कमरों के दामसिग्नेट कलेक्शन केके ने अपने अयोध्या स्थित सभी होटलों के 45% कमरे मंदिर ट्रस्ट के लिए बुक किए हैं ताकि वहां वीआईपी को ठहराया जा सके. अयोध्या में बीते बुधवार को रेडिसन ने पार्क इन को ओपन किया था और 21 जनवरी तक ये पूरी तरह से बुक भी हो गया है. सिग्नेट कलेक्शन केके होटल के सभी कमरे इस महीने के लिए एडवांस में बुक हो चुके हैं. उनका एक-एक कमरा लगभग 85 हजार और उससे भी महंगी कीमत पर खरीदा गया है. रेडिसन के पार्क इन होटल में लॉन्च के तुरंत बाद ही बुकिंग्स का सैलाब आ गया. 21-22 जनवरी के लिए होटल के सभी कमरे बुक हैं, हालांकि होटल ने कमरे की कीमतों को किसी भी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर शेयर नहीं किया है.

पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर सेवाएं शुरू राम मंदिर के उद्घाटन के साथ बढ़ने वाले टूरिज्म को देखते हुए हाल ही में पीएम मोदी ने पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन कर दिया है. इसके साथ है महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी सेवाएं शुरू हो गई है.
.Tags: Ayodhya ram mandir, Ayodhya Ram Temple, Ram Mandir, Ram TempleFIRST PUBLISHED : January 16, 2024, 02:56 IST

[ad_2]

Source link