[ad_1]

शाश्वत सिंह/झांसी: भारत 22 जनवरी का इंतजार कर रहा है. हर भारतवासी रामलला को अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर में विराजमान होते हुए देखना चाहता है. हर कोई भगवान राम के लिए सौगात भेज रहा है. देश के हर हिस्से से लोग अपनी श्रद्धा के तौर पर तोहफा भेज रहे हैं. बुंदेलखंड के लोग भी इसमें पीछे नहीं हैं. बुंदेलखंड रामलला के लिए संगीत की सौगात भेज रहा है. झांसी के लोक कलाकारों की टोली राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या में प्रस्तुति देगी.

झांसी के लोक कलाकार रामाधीन आर्य और उनकी टोली 22 जनवरी को अयोध्या में बुंदेली संगीत की प्रस्तुति देगी. उन्हें संस्कृति विभाग की तरफ से बुलावा भेजा गया है. रामलला के स्वागत में वह बुंदेली गीत गाएंगे. इस खास दिन के लिए उन्होंने एक विशेष गीत तैयार किया है. पूरी टोली हर रोज रियाज भी कर रही है. बुंदेली गीत के साथ ही वह लोग बुंदेली परिधान भी तैयार कर रहे हैं. बुंदेली परिधान में यह लोग रामलला के लिए बुंदेली गीत गाएंगे.

राम की कृपा से मिला मौकारामाधीन आर्य ने कहा कि 500 वर्षों के इंतजार के बाद यह शुभ दिन आया है जब भगवान राम अपने घर लौट रहे हैं. इस खास दिन पर उनके स्वागत में गीत गाने का जो मौका मिला है वह किसी सपने की तरह है. यह सब कुछ राम की कृपा से हो रहा है. उनकी पूरी टोली यह प्रयास कर रही है कि उसे दिन अपना सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस दे. इस खास दिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने जब वह गीत गाएंगे तो वह लम्हा और भी अधिक खास हो जाएगा.
.Tags: Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : January 13, 2024, 14:24 IST

[ad_2]

Source link