[ad_1]

Asia Cup 2022 Team India: श्रीलंका की मेजबानी में यूएई में खेले जाने वाला एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) की शुरुआत 27 अगस्त से शुरू होने जा रही है. इस टूर्नामेंट में सबकी नजर भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को होने वाले मुकाबले पर रहने वाली है. एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) से पहले ही टीम इंडिया में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. टीम इंडिया के प्रदर्शन पर भी इस बदलाव का असर दिख सकता है. 
टीम इंडिया में हुआ ये बड़ा बदलाव
टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) से पहले ही कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अब राहुल द्रविड़ नेगेटिव कोविड रिपोर्ट आने के बाद टीम से जुड़ सकेंगे. ऐसे में राहुल द्रविड़ को कोरोना होने की सूरत में उनकी जगह पर पारस म्हाम्ब्रे को टीम इंडिया के इंचार्ज होंगे. भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) टीम के बीच यह मैच 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
लक्ष्मण की भी हो सकती है एंट्री
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘हम इस पर फैसला करेंगे कि वीवीएस लक्ष्मण हरारे से सीधे दुबई जाएंगे या नहीं. इस पर अभी फैसला किया जाएगा और अगर जरूरत पड़ी तो वह टीम से जुड़ेंगे. तब तक पारस म्हाम्ब्रे प्रभारी होंगे. टीम के बाकी सदस्य फिट है और वह जल्द यूएई रवाना हो जाएंगे.’
डॉक्टर्स की निगरानी में हैं द्रविड़
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने मंगलवार को राहुल द्रविड़ के बारे में बताते हुए कहा, ‘भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का टीम के एशिया कप 2022 के लिए यूएई रवाना होने से पहले कोविड 19 के लिए किया गया रूटीन टेस्ट पॉजिटिव आया है. राहुल द्रविड़ अभी बीसीसीआई चिकित्सा टीम की निगरानी में हैं और उनमें मामूली लक्षण हैं. कोविड 19 की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही वह वापस टीम से साथ जुड़ जाएंगे.’
एशिया कप के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार अर्शदीप सिंह, आवेश खान.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

[ad_2]

Source link