[ad_1]

मुंबई. मुंबई (Mumbai) में क्रूज पर मादक पदार्थ (Cruise Drug Case) मिलने के मामले में फरार चल रहे एनसीबी (NCB) के ‘स्वतंत्र गवाह’ किरण गोसावी (Kiran Gosavi) के बारे में सोमवार रात खबरें आईं कि वह सरेंडर करने वाले हैं. गोसावी ने खुद कहा था कि वह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस के सामने सरेंडर कर देंगे. हालांकि हुआ कुछ और ही. गोसावी के करीबी लोगों ने एक ऑडियो क्लिप जारी की जिसमें आरोपी कथित तौर पर उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारी से बात कर रहा था. NDTV के अनुसार ऑडियो में सुना जा सकता है कि गोसावी ने मड़ियांव पुलिस थाने के एक कर्मी से बात की.
वायरल क्लिप के अनुसार गोसावी ने कहा- ‘मैं वहां आना चाहता हूं. मैं किरण गोसावी हूं. मैं सरेंडर करना चाहता हूं.’ पुलिसकर्मी ने जवाब दिया- ‘तुम यहां क्यों आए?’ इस पर गोसावी ने जवाब दिया ‘फिलहाल मेरे आसपास सबसे करीबी थाना यही है.’ इसके बाद पुलिसकर्मी ने कहा- ‘नहीं तुम यहां सरेंडर नहीं कर सकते. कहीं और कोशिश करो.’ उधर यूपी पुलिस ने ऐसे किसी भी दावे को खारिज कर दिया. वहीं समाचार एजेंसी ANI के अनुसार मड़ियांव के थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा- मुझे इस मामले पर कोई फोन नहीं आया. मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.’
News18 Hindi इस क्लिप की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. उधर यह पूछने पर कि मादक पदार्थों से जुड़े जिस मामले में वह गवाह है, वह मुंबई में दर्ज है और पुणे में दर्ज एक मामले में वह धोखाधड़ी के आरोपी हैं, ऐसे में वह लखनऊ में आत्मसमर्पण क्यों करेंगे, गोसावी ने चैनलों से बताया कि देश की आर्थिक राजधानी में उन्हें ‘खतरा’ महसूस हो रहा है और उन्हें महाराष्ट्र पुलिस पर भरोसा नहीं है.
क्रूज पोत पर छापे के दौरान गोसावी भी वहां मौजूद थे और आर्यन खान को जब एनसीबी के कार्यालय ले जाया गया तब भी वह वहां मौजूद थे. आर्यन खान के साथ गोसावी की सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
पुणे में ठगी का आरोप झेल रहे गोसावी ने कई दिनों तक लापता रहने के बाद कहा कि ड्रग मामले में एक अन्य स्वतंत्रत गवाह प्रभाकर सैल द्वारा लगाए गए रंगदारी के आरोप झूठे और निराधार हैं. सैल ने रविवार को एक हलफनामे में दावा किया और बाद में मुंबई में पत्रकारों से कहा कि एनसीबी के एक अधिकारी और मामले से जुड़े कुछ अन्य लोगों ने इस मामले में गिरफ्तार सुपरस्टार शाहरूख खान के पुत्र आर्यन खान को छोड़ने के एवज में 25 करोड़ रुपये मांगे थे.
सैल ने अपनी जान का खतरा होने का दावा किया था, जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें पुलिस सुरक्षा मुहैया करायी है. सैल ने बताया कि वह गोसावी का अंगरक्षक हुआ करता था. मुंबई तट पर क्रूज पर एनसीबी के छापे के बाद ‘प्राइवेट इंवेस्टीगेटर’ बताए जा रहे गोसावी की आर्यन खान के साथ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. उन्होंने समाचार चैनलों से कहा कि वह जल्दी ही लखनऊ में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करेंगे.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link