[ad_1]

Arjun Tendulkar IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के लिए 23 दिसंबर को मिनी ऑक्शन होने वाला है. युवा खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर टीमों का ध्यान खींचने का काम कर रहे हैं. इस लिस्ट में महानतम बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) भी शामिल हैं. हालांकि अर्जुन को पहले से ही मुंबई ने रिटेन प्लेयर्स में शामिल किया हुआ है, ऐसे में उनके डेब्यू करने की उम्मीद और बढ़ गई हैं. 
रणजी ट्रॉफी के पहले ही मैच में जड़ा शतक 
लेफ्ट आर्म पेसर और बाएं हाथ के बल्लेबाज अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) रणजी ट्रॉफी 2022-23 में गोवा की ओर से खेल रहे हैं. अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) रणजी ट्रॉफी के अपने पहले ही मैच में शतक जड़ने में कामयाब रहे. उन्होंने राजस्थान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 207 गेंदों का सामना करते हुए 120 रन की शतकीय पारी खेली. इस पारी में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के बल्ले से 16 चौके और 2 छक्के देखने को मिले. 
बल्ले के बाद गेंद से भी मचाया कहर
अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने इस मैच में बल्ले से कमाल दिखाने के बाद गेंद से भी कहर बरपाया. उन्होंने 23.1 ओवर गेंदबाजी करते हुए 103 रन खर्च किए और 3 बड़े विकेट अपने नाम किए. उन्होंने राजस्थान के बल्लेबाज महिपाल लोमरोर को 63, सलमान खान को 40 और अनिकेत चौधरी को 38 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. इस प्रदर्शन के बाद अर्जुन तेंदुलकर के आईपीएल 2023 में खेलने की संभावनाए भी बढ़ गई हैं. अर्जुन तेंदुलकर पिछले 2 साल से आईपीएल का हिस्सा बन रहे हैं, लेकिन अभी तक अपना डेब्यू मैच नहीं खेल सके हैं. 
अर्जुन के अभी तक के आंकड़े 
अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने भारतीय घरेलू क्रिकेट में अभी तक 1 फर्स्ट क्लास मैच, 7 लिस्ट ए मैच और 9 टी20 मैच खेले हैं. फर्स्ट क्लास मैच में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने 104 रन और 3 विकेट, लिस्ट ए में 259 रन और 8 विकेट, वहीं टी20 में 180 रन और 12 विकेट हासिल किए हैं. अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने इस बार रणजी ट्रॉफी के अलावा विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया है. 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं

[ad_2]

Source link