[ad_1]

आदित्य कृष्ण

अमेठी. जीवन में दोस्त का होना बहुत जरूरी है. जिस तरह रिश्तेदार और नाते-संबंधी आवश्यक हैं, उसी तरह दोस्त का भी होना आवश्यक है. उत्तर प्रदेश के अमेठी में 30 वर्षीय युवक का कोई इंसान नहीं, बल्कि प्रदेश का राजकीय पक्षी सारस दोस्त है. दरअसल आरिफ नाम के इस युवक ने घायल सारस पक्षी की मदद की थी. इसके बाद, सारस पक्षी ने इसे अपना सबकुछ मान लिया. लगभग एक साल से सारस आरिफ के साथ ही रहता है. आरिफ जहां भी जाता है सारस उसके साथ उसका सारथी बनकर दोस्ती का  रिश्ता निभा रहा है. जो भी आरिफ और सारस की दोस्ती देखता है वो इंसान और बेजुबान की मित्रता का मिसाल देता है.

मिली जानकारी के मुताबिक अमेठी जनपद के जामो विकासखंड के मंडका गांव के रहने वाले आरिफ के साथ उत्तर प्रदेश का राष्ट्रीय पक्षी सारस दोस्त बनकर रहता है. अगस्त 2022 में घायल सारस जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा था. ऐसे मुश्किल समय में आरिफ ने सारस की जान बचाकर पक्षी के मन में अपने प्रति अनोखा प्रेम जागृत कर दिया. अब लगभग एक वर्ष से राज्य का राष्ट्रीय पक्षी सारस आरिफ और उसके परिवार के साथ घुल-मिल कर रह रहा है.

आपके शहर से (अमेठी)

उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद में रोपवे का काम शुरू करने की डेट फाइनल, जानें किस रूट पर चलेगा पहला रोपवे?

Prayagraj: गाड़ी के सारे कागजात हों पूरे तो भी, अगर यह नहीं किया तो लगेगा भारी जुर्माना

घर से निकलने वाले कचरे से बनेगा कोयला, वाराणसी में देश के पहले प्लांट का ट्रायल शुरू

Meerut News: पुराने वाहन काटने की आड़ में कहीं तैयार नहीं होगा कोई सोतीगंज, RTO की है ये तैयारी

Muzaffarnagar News: कई देवताओं की मूर्तियां हैं यहां, फिर भी नाम है नागाओं का मंदिर, जानें क्यों

UP Board Exam 2023 : 55 साल की उम्र में इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रहे पूर्व विधायक, पास होकर करना चाहते हैं एलएलबी

Sarkari Naukri 2023 : एनएचएम यूपी में नौकरियां, 65 साल तक उम्र के लोग करें आवेदन, 18 मार्च है लास्ट डेट

UP Board Exam 2023: 10वीं गणित में आएंगे पूरे 100 नंबर, बस पेपर हल करते समय याद रखें ये टिप्स

Success Story: रामा देवी ने बदली 50 महिलाओं की जिंदगी, झूला-पालना बनाकर कमा रही हजारों रुपये

झांसी में घर बैठे ठंडा-ठंडा, कूल-कूल सफ़र का करें टिकट बुक, जानिए कब से मिलेगी यह सुविधा

उत्तर प्रदेश

आरिफ के साथ हर समय रहता है सारस पक्षी

खास बात है कि यह सारस आरिफ के घर में रहने के साथ-साथ उसका साये की तरह पीछा करता है. आरिफ जहां भी जाता है, वो वहां उसके साथ जाता है. आरिफ पैदल जाए या मोटरसाइकिल से, हर जगह सारस हमसफर बनकर आरिफ के साथ रहता है. सारस पक्षी ने आरिफ के साथ अपनापन का रिश्ता बना लिया है.

आरिफ के परिवार में उसकी पत्नी, दो बच्चे और उसके माता-पिता हैं. यह सभी सारस पक्षी को अपने परिवार के सदस्य की तरह दुलार करते हैं.

घायल सारस की आरिफ ने जान बचाने में की थी मदद

आरिफ ने न्यूज़ 18 लोकल से बातचीत में बताया कि सारस का पैर टूट गया था. मुझेको वो खेत में घायल अवस्था में पड़ा मिला था. इसके बाद, मैंने उसका इलाज कराया और अपने घर लाकर उसको खाना खिलाया. तब से यह सारस मुझे अपना सच्चा दोस्त मानता है और मेरे साथ ही रहता है. हम चाहते थे कि यह पक्षी खुले आसमान में अपने सगे-संबंधियों के पास वापस लौट जाये. लेकिन, यह नहीं गया. हमारी दोस्ती इतनी गहरी है कि हम जहां-जहां जाते हैं, वहां-वहां यह मेरे साथ जाता है. फिर हमारे साथ ही वापस घर लौट आता है.

उन्होंने कहा कि यह पूरी तरीके से आजाद है. इस पर किसी भी प्रकार की कोई पाबंदी नहीं है. यह आसमान में उड़ने के बाद दिन ढलने पर हमारे घर वापस चला आता है. इस सारस पक्षी से हमको परिवार के सदस्य जैसा लगाव हो गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Amethi news, Bird, Up forest department, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : February 20, 2023, 22:06 IST

[ad_2]

Source link