[ad_1]

रिपोर्ट- पप्पू पांडेय, अमेठीअमेठी. उत्तर प्रदेश का अमेठी पुलिस प्रशासन नये साल को लेकर पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गया है. देर रात अमेठी पुलिस ने जहां होटलों में छापेमारी कर एक होटल को सील कर दिया. वहीं आज नए साल की पूर्व संध्या पर जिले की पुलिस सादे कपड़ों में सड़कों पर गश्त लगाएगी. जगह-जगह ब्रेथ एनलाइजर से शराबियों की जांच होगी. तो भीड़भाड़ वाले इलाकों में ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी.दरअसल अमेठी पुलिस नये साल को लेकर पूरी तरह से तैयार है. इसके तहत जिले के सभी थाना क्षेत्रों में भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस सादे ड्रेस में तैनात रहेगी. शराबियों की धर पकड़ के लिए जगह-जगह ब्रेथ एनलाइजर से जांच की जाएगी. इतना ही व्यस्त इलाकों में ड्रोन कैमरों से नजर रखी जायेगी. जिलों की सभी थानों की पुलिस शाम को अपने-अपने इलाकों में पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाएगी. क्या बोले अमेठी पुलिस अधीक्षकवहीं नए साल को लेकर अमेठी एसपी इलमारन ने NEWS 18 LOCAL से जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि नये साल को लेकर अमेठी पुलिस ने व्यापक तैयारियां की हैं. भीड़भाड़ वाले इलाकों और महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए महिला सिपाहियों को तैनात किया गया है. नशे में गाड़ी तेज चलाने वालों के लिए जगह-जगह ब्रेथ एनलाइजर लगाई गई है. जिससे उनकी जांच की जाएगी. कई संवेदनशील प्वाइंटों पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जाएगी. भीड़भाड़ वाले जगहों पर ड्रोन कैमरों से नजर भी रखी जायेगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : December 31, 2022, 15:42 IST

[ad_2]

Source link