[ad_1]

आदित्य कृष्ण/अमेठी. अमेठी में लोक निर्माण विभाग की लापरवाही का खामियाजा आम जनता भुगत रही है. लोक निर्माण विभाग की तरफ से 2 माह पहले बनाई गई सड़क फिर खस्ताहाल हो गई. आलम यह है लाखों रुपए खर्च कर बनाई गई सड़क के बीचो-बीच गड्ढा है और इसी जानलेवा गड्ढे में गिर कर आए दिन राहगीर चोटिल हो रहे हैं. लेकिन उसके बाद भी विभागीय अधिकारी इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे.यह पूरा मामला अमेठी जिले के गौरीगंज तहसील के अंतर्गत आने वाले ककवा विषेशरगंज मार्ग से जुड़ा है. जहां 10 लाख रुपए की अधिक लागत से करीब 6 किलोमीटर की दूरी की सड़क तैयार की गई थी. 2 माह पहले जिस सड़क पर लाखों रुपए खर्च कर सड़क को चौड़ा किया गया और उसे बनाया गया. वहीं सड़क आज जर्जर स्थिति में है. कई बार ग्रामीणों ने लिखित और मौखिक शिकायत की लेकिन समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया.कभी भी हो सकता है बड़ा हादसाइस सड़क पर बीचो-बीच गड्ढा है और इस गड्ढे में गिर कर लोग चोटिल हो रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण के दौरान ही इस समस्या को बताया गया था. लेकिन विभागीय अधिकारी ने इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया जिस कारण से यह हालात आ गए.स्थानीय निवासी धर्मराज कुमार ने बताया कि यह सड़क कई दिनों से खराब है और सड़क पर बीचो-बीच बड़ा गड्ढा है हादसे का खतरा है. अगर सड़क को जल्दी नहीं सही कराया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.अधिशासी अभियंता है हालत से बेखबरवहीं पूरे मामले पर अधिशासी अभियंता शैलेंद्र कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है जैसे ही सड़क की जांच की जाएगी. तुरंत सड़क को दुरुस्त करा दिया जाएगा..FIRST PUBLISHED : June 28, 2023, 23:12 IST

[ad_2]

Source link