[ad_1]

आदित्य कृष्ण/अमेठी. पूरे देश के साथ-साथ अमेठी में भी कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. जिले में एक साथ कई लोग प्रतिदिन कोरोना पाजिटिव होने के बाद हड़कंप मच गया. हैरान कर देने वाली बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग की जिले में कोरोना की गाइडलाइन का बिल्कुल भी पालन नहीं हो रहा है. इसके साथ ही जनपद में कोरोना की वैक्सीन भी खत्म है. अब तक जिले में 60 से ज्यादा मरीज सक्रमित हो चुके हैं.इन पाजिटिव मरीजों में आधे से ज्यादा पॉजिटिव लोग चुनाव के मतदान अधिकारी हैं. फिलहाल सभी का उपचार जारी हैदरअसल, अमेठी में अप्रैल माह की शुरूआत से ही कोरोना ने अपने पांव पसार दिए थे. बीते 3 अप्रैल को तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद विभाग ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी थी. बीते दिनों नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए अमेठी जनपद के विकास भवन में 79 मतदान अधिकारियों का सैंपल लिया गया था.अप्रैल माह की शुरुआत में कोरोना ने पसारें थे पांवसैंपल लेने के बाद 20 मतदान अधिकारी की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई थी. उसके पहले भी करीब 24 लोग संक्रमित पाए गए थे. जिनमें कुछ लोगों की दूसरी जांच रिपोर्ट में उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ था. वर्तमान समय में को कोरोना के सक्रमित मरीजों की संख्या 59 है. जो अब तक संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. लगातार कोविड संक्रमण बढने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग जमकर लापरवाही बरत रहा है.जमकर उड़ाई जा रही है गाइडलाइन की धज्जियांजिले के सभी कार्यालयों में, सार्वजनिक स्थान, अस्पताल हर जगह कोविड गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उडाईं जा रही है. आलम यह है की जिले में कोरोना की वैक्सीन भी खत्म है. कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले मरीजों को होम क्वारंटीन किया गया है.इसके साथ ही इनके संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच की जा रही है.सीएमओ ने की सतर्कता बरतने की अपीलअमेठी में कोरोना के बढते मामलेके बाद अमेठी के सीएमओ बिमलेंद्र शेखर ने सतर्कता बरतने की अपील की है. अमेठी सीएमओ ने लोगों से मास्क लगाने वभीड़भाड़ वाले स्थान पर ना जाने की अपील की है, स्वास्थ्य खराब होने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करने की सलाह दी है, वहीं वैक्सीन खत्म होने को लेकर सीएमओ बिमलेंद्र शेखर ने कहा कि पत्राचार किया गया है. शासन स्तर से जैसे ही वैक्सीनमिल जाएगी तुरंत टीकाकरण शुरू किया जाएगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 29, 2023, 21:58 IST

[ad_2]

Source link