[ad_1]

पप्पू पाण्डेय/अमेठी : उत्तर प्रदेश में अमेठी कोतवाली क्षेत्र एक गांव में दो दिन पहले 4 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई. अमेठी कोतवाली पुलिस पीड़िता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज किया. एफआईआर दर्ज करने के बाद मासूम की मेडिकल जांच कराने के साथ ही जांच व आरोपी बुजुर्ग की तलाश शुरु कर दी है.

जानकारी के मुताबिक अमेठी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में अपने पिता के साथ बुधवार को मासूम पड़ोसी के घर टीवी देखने गई थी. घर में ही टीवी देखने के दौरान मासूम का पिता किसी काम से घर लौट गया. मासूम को अकेला देख पड़ोसी उसके कपड़े उतारकर दुष्कर्म की कोशिश करने लगा.

इसी दौरान पिता वापस लौटा और 4 वर्षीय मासूम बेटी के साथ दुष्कर्म के प्रयास को देखा तो मामले की सूचना डायल 112 पुलिस को दे दी. पीड़ित पिता का आरोप है कि महिला व बालिका सुरक्षा का पाठ पढ़ाने वाली अमेठी कोतवाली पुलिस मासूम से दुष्कर्म केमामले को दो दिन तक दबाने की कोशिश में जुटी रहीं.

पुलिस पर मामला दबाने का आरोपदरअसल मासूम के पिता का आरोप है कि सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी ने आरोपी के पुलिस विभाग में कार्यरत पुलिस ने मोबाइल पर बात कर मामले को दबाने की कोशिश करते हुए समझा कर लौट गए. पीड़ित मासूम के पिता ने गुरुवार को मामले की लिखित सूचना भी पुलिस को दी, लेकिन इसके बाद भी अमेठी कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की. थकहार गया लेकिन पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के बाद मामले को दबाने की कोशिश में जुटी पुलिस भी हरकत में आ गई. अमेठी पुलिस गांव पहुंची और पीड़िता मासूम की मां से दूसरी तहरीर लेकर एफआईआर दर्ज कर मासूम की मेडिकल जांच कराने में जुट गई.

पॉक्सो एक्ट में मामला दर्जवहीं पूरे मामले पर अमेठी कोतवाली निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि शुक्रवार को मामला उनके संज्ञान में आया है. पीड़िता की मां की तहरीर पर पड़ोसी गौरीशंकर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है, साथ ही कोतवाली निरीक्षक ने बताया कि मेडिकल में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है, सिर्फ छेडछाड़ का मामला है. आरोपी की तलाश की जा रही है जल्द ही गिरफ्तार कर मामले में कार्रवाई की जाएगी.
.Tags: Amethi news, Crime News, UP newsFIRST PUBLISHED : July 07, 2023, 22:54 IST

[ad_2]

Source link