[ad_1]

अमेठी. कुछ कर गुजरने की तमन्ना मन में हों, तो हर मुश्किल छोटी लगने लगती है. इसी की बानगी पेश किया है अमेठी के तूफान सिंह ने. तूफान सिंह गरीबों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं हैं. तूफान और उनकी टीम स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन के बैनर तले गरीब परिवारों की मदद करती है. पहले गांव- गांव जाकर ये लोगों के काम ना आने वाले कपड़े इकट्ठा करते हैं और फिर उन कपड़ों को बस्तियों में जाकर जरूरतमंद परिवारों के बीच बांट देते हैं. इनका उद्देश्य सिर्फ इतना है कि समाज के हर जरूरतमंद परिवार को कोई समस्या ना हो और वह खुशहाल जीवन जी सके.3 वर्षों से चल रहा कार्यक्रमगौरतलब हो कि गौरीगंज तहसील के तुलसीपुर गांव के निवासी 27 वर्षीय तूफान सिंह साल 2012 से 2020 तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे. बाद में उन्होंने समाज सेवा करने का संकल्प लिया और इसी उद्देश्य से इन्होंने वर्ष 2020-21 में स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन की स्थापना की और तब से आज तक लगातार इस संगठन के जरिए यह कार्य कर रहे हैं. तूफान सिंह अपनी टीम के‌ साथ सर्दियों में गांव गांव जाकर पहले लोगों से कपड़े एकत्र करते हैं और फिर बाद में गरीब परिवारों में इन कपड़ों का वितरित करते हैं. लगातार तीन साल से यह अभियान जारी है और आगे भी इस अभियान को बड़े स्तर पर चलाया जाएगा.नेत्र कैंप और स्वास्थ्य शिविर का भी कराते हैं आयोजितगरीब परिवारों को निःशुल्क वस्त्र देने के साथ साथ डॉक्टरों से समन्वय बनाकर लोगों को सामान्य और गंभीर बीमारियों में लाभ दिलवाने के लिए नेत्र कैंप, रक्त दान शिविर और स्वास्थ्य कैंप का भी आयोजन कराते हैं.11 हजार परिवारों में कपड़े बांटने का लक्ष्यसामाजिक सरोकार के लिए चलाए जा रहे इस कार्यक्रम को लेकर संगठन के अध्यक्ष तूफान सिंह ने बताया कि हम सब यह कार्यक्रम तीन वर्षों से कर रहे हैं. इस साल 11 हजार परिवारों को वस्त्र वितरण करने का लक्ष्य रखा गया था. हम सब परिवारों से वस्त्र एकत्रित कर उसे पैकिंग कर उसे गरीब परिवारों में वितरित करते हैं और यह कार्यक्रम लगातार चलता रहेगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : December 26, 2022, 19:12 IST

[ad_2]

Source link