[ad_1]

Indian Cricketer Retirement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी 7 से 11 जून के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल मैच खेला जाना है. यह बड़ा मुकाबला लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस मैच के लिए टीम के कई खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच चुके हैं. इस बीच भारतीय टीम के लिए खेलने वाले एक क्रिकेटर ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. इस खिलाड़ी ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस खिलाड़ी ने लिया संन्यासटीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 मैच खेल चुके अंबाती रायुडू ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. रायुडू ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि मैं यह घोषणा करना चाहता हूं कि मैं क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास ले रहा हूं. मैंने जब बचपन में पहली बार क्रिकेट बैट थमा था और टेनिस बॉल से घर पर खेलता था. उस दौरान मैंने अपनी इस शानदार यात्रा की कल्पना भी नहीं की थी, लेकिन यह मेरे लिए बेहद ही गर्व की बात है कि मैंने अंडर-15 से लेकर नेशनल टीम तक अपने देश का प्रतिनिधित्व किया.
दो दिन पहले किया था IPL रिटायरमेंट का ऐलान
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2023 में खेल रहे धाकड़ बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने 28 मई को फाइनल मैच से तुरंत पहले आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर दिया था. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘सीएसके और गुजरात 2 बेहतरीन टीमें, 204 मैच, 14 सीजन, 11 प्लेऑफ, 8 फाइनल, 5 ट्रॉफी. उम्मीद है कि आज रात छठी. यह काफी लंबा सफर रहा है. मैंने फैसला किया है कि आज रात का फाइनल आईपीएल में मेरा आखिरी मैच होगा. मुझे वास्तव में इस बड़े टूर्नामेंट को खेलने में बहुत मजा आया. आप सभी का धन्यवाद.’
टीम इंडिया के लिए खेल चुके वनडे और T20 
अंबाती रायुडू के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए खेलते हुए 55 वनडे मैचों में 47.06 की औसत और 79.05 की स्ट्राइक रेट के साथ 1694 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 10 अर्धशतक भी निकले. उनका सर्वाधिक स्कोर 124 रन रहा. वहीं, टी20 में उन्हें 7 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 61 रन बनाए. साल 2010 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले अंबाती रायुडू चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं. रायुडू साल 2018 से सीएसके के लिए खेल रहे थे. अंबाती रायुडू ने आईपीएल में अब-तक 203 मैचों में 28.29 की औसत से 4329 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 22 अर्धशतक और 1 शतक भी निकला.

[ad_2]

Source link