[ad_1]

हाइलाइट्सनेपाल सीमा से तीन संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में लिया गया.यूपी एटीएस ने 6 दिन के लिए तीनों संदिग्ध आतंकियों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है.लखनऊः नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार तीन संदिग्ध आतंकी आज से छह दिनों तक एटीएस की कस्टडी रिमांड में रहेंगे. पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों में मोहम्मद अल्ताफ भट, सैयद गजनफर और नासिर अली शामिल है. सूत्रों के मुताबिक रामनवमी और चुनावों के बीच बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे. तीनों आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद से राम मंदिर समेत अन्य अहम धार्मिक स्थलों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है. तीनों को नेपाल से यूपी में दाखिल होकर जम्मू-कश्मीर जाना था. एटीएस इनको रिमांड पर लेकर तीनों के फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले के साथ कनेक्शन की जांच करेगी. जानकारी के मुताबिक नेपाल के सलीम की मदद से तीनों आरोपी भारत आए थे.

रिमांड के दौरान एटीएस संदिग्ध आतंकियों से सलीम के बारे में पूछताछ करेगी. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में नेपाल से दाखिल होने वाले गुप्त रास्ते के बारे में भी पूछताछ की जाएगी. रिमांड के दौरान आरोपियों के रूट की मैपिंग भी होगी. एटीएस आईएसआई-हिजबुल मुजाहिदीन के संबंधों पर पूछताछ होगी. जम्मू कश्मीर के नासिर के बैंक खातों की भी डिटेल निकाली जाएगी. नासिर के मोबाइल का डेटा एकस्ट्रेट कर पूछताछ होगी. बता दें कि बीते गुरुवार को महाराजगंज के सोनौली बॉर्डर से तीनों को गिरफ्तार किया गया था. वहीं अल्ताफ भट हिजबुल मुजाहिदीन के कैंप में ट्रेनिंग भी ले चुका है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पकड़े गए तीनों आरोपियों से नेपाल, बांग्लादेश, भारत और अमेरिका की करेंसी भी बरामद की गई है. भारत में प्रवेश के बाद तीनों को पाकिस्तानी हैंडलर से आगे की जानकारी मिलनी थी. कश्मीर का नासिर आईएसआई के हैंडलर सलीम से निर्देश ले रहा था. तीनों आरोपियों को एटीएस कोर्ट में पेश किया गया है. एटीएस आरोपियों को कस्टडी रिमांड में लेकर पूरे नेटवर्क का खुलासा कर सकती है.
.Tags: Nepal, UP ATS, UP newsFIRST PUBLISHED : April 5, 2024, 08:46 IST

[ad_2]

Source link