[ad_1]

नई दिल्ली. Allahabad University: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए जरूरी सूचना है. दरअसल, इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 1 नवंबर से परास्नातक (पीजी) की कक्षाएं संचालित की जानी है. इसको लेकर तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति ने सभी डीन, डायरेक्टर, कोऑर्डिनेटर और विभागाध्याक्षों को टाइम टेबल बनाने के साथ आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं.

इसके साथ ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने नया कटऑफ जारी कर दिया है. एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट सभी सब्जेक्ट का कट ऑफ यहां चेक कर सकते हैं.

मनोविज्ञान- प्रवेश परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थी

राजनीतिशास्त्र- अनारक्षित 135

मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास- अनारक्षित 135, एसटी सभी

हिंदी- अनारक्षित 135, एसटी सभी

समाजशास्त्रत्त्- अनारक्षित 126, एसटी सभी

अंग्रेजी- अनारक्षित 90, एसटी सभी

प्राचीन इतिहास- अनारक्षित 100, एसटी सभी

संस्कृत व दर्शनशास्त्रत्त्- प्रवेश परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थी सुबह 11 से दो बजे तक संबंधित विभाग में संपर्क करें

बायोटेक्नोलॉजी- ओबीसी 144, ईडब्ल्यूएस 148, एससी 122

गणित- अनारक्षित 136, ईडब्ल्यूएस 118, ओबीसी 113, एससी 87, एसटी सभी

रक्षा अध्ययन- अनारक्षित 151.30, ईडब्ल्यूएस 138.60, एससी 102.90

हिंदी- अनारक्षित 154, ईडब्ल्यूएस 138.7, ओबीसी 129.6, एससी 106.2, एसटी सभी

दर्शनशास्त्र- अनारक्षित 110, ईडब्ल्यूएस 112, ओबीसी 74, एससी सभी

प्राचीन इतिहास- अनारक्षित 138.7, ईडब्ल्यूएस 126, ओबीसी 119.70, एससी 108, एसटी सभी

जर्नजिज्म एंड मास कम्युनिकेशन- ईडब्ल्यूएस 114, ओबीसी 86, एससी सभी

सांख्यिकी- ईडब्ल्यूएस 114, ओबीसी 102, एससी, एसटी सभी

मध्यकालीन इतिहास- ओबीसी 148, एसटी सभी

बीसीए- ओबीसी 76, ईडब्ल्यूएस 78, एससी, एसटी सभी

एमसीए- अनारक्षित 182, ओबीसी 158, ईडब्ल्यूएस 160, एससी 136, एसटी सभी

एमएससी कम्प्यूटर साइंस-अनारक्षित 122, ईडब्ल्यूएस 102, ओबीसी 100, एससी 72

पीजीडीसीए- अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एससी, एसटी सभी

बीवोक- प्रवेश परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थी

पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड बीसीए एवं एमसीए (डाटा साइंस)- अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एससी, एसटी सभी

अर्थशास्त्र- अनारक्षित 90, एसटी सभी

शिक्षाशास्त्र- अनारक्षित 50, एससी-एसटी सभी

वाणिज्य- अनारक्षित 105, एसटी सभी

रक्षा अध्ययन- अनारक्षित 50, ईडब्ल्यूएस व एससी-एसटी सभी

ये भी पढ़ें-DU admission 2022: एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटी कोटा एडमिशन के ट्रायल शुरूOnline Job Fraud: ऑनलाइन फर्जी जॉब ऑफर ऐसे पहचानें, गृहमंत्रालय ने जारी की एडवाइजरीब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Allahabad Central University, College education, Education newsFIRST PUBLISHED : October 18, 2022, 11:09 IST

[ad_2]

Source link