[ad_1]

रिपोर्ट : वसीम अहमद
अलीगढ़. अलीगढ़ शहर के सासनी गेट इलाके में मुस्लिम महिला रूबी आसिफ खान ने गोवर्धन पूजा पर्व पर प्रसाद वितरण कर हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की है. दरअसल ये वही रूबी आसिफ खान हैं, जिन्होंने मुसलमान होते हुए भी अपने घर में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की थी और उसका विसर्जन किया था. जिसके बाद मुस्लिम समुदाय की ओर से काफी हो-हल्ला मचाया गया था.
इतना ही नहीं गणेश प्रतिमा स्थापित करने के बाद वह मौलानाओं के निशाने पर भी आ गई थीं और उनके खिलाफ फतवे भी जारी हुए थे. रूबी ने उन फतवों की कोई परवाह नहीं की थी. यही कारण है कि एक बार फिर उन्होंने छठ पूजा व गोवर्धन पूजा पर्व पर शहर के सासनी गेट थाना इलाके में प्रसाद वितरण कर हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की है.
‘धर्म से बड़ा है आपसी संबंध’

इस दौरान रुबी आसिफ खान ने NEWS 18 LOCAL से कहा कि गोवर्धन पूजा को लेकर यहां सभी लोगों ने मुझे बुलाया है. प्रसाद बांटने के लिए यहां सभी लोग मौजूद थे. हिन्दू-मुस्लिम सभी लोग मिलकर यहां त्योहार मना रहे हैं. प्रसाद बांटने में बहुत खुशी हो रही है, बहुत अच्छा लग रहा है. मैं चाहती हूं पूरी दुनिया में इसी तरह एकता बनी रहे और सभी लोग सारे त्योहार अच्छे से मिलजुल कर मनाएं. इस पर मुस्लिम समुदाय के विरोध करने पर रूबी आसिफ ने कहा कि विरोध से नहीं डरती. अगर विरोध करेंगे भी तो मुझे उनसे कोई मतलब नहीं है. मैं इसी तरह अपना काम करती रहूंगी. मैं चाहती हूं हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल इसी तरह बनी रहे और हिंदू-मुस्लिम इसी तरह सारे त्योहार साथ मनाएं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Aligarh news, Hindu-Muslim, UP newsFIRST PUBLISHED : October 27, 2022, 19:39 IST

[ad_2]

Source link