[ad_1]

नई दिल्ली. उतर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election- 2022) के ऐलान के बाद से ही बीजेपी (BJP) छोड़ कई विधायक और मंत्री (Mla and Ministers) समाजवादी पार्टी (SP) का रूख कर रहे हैं. हाल के ताजा घटनाक्रमों को देख कर लगता है कि समाजवादी पार्टी एक मजबूत विकल्प के रूप में उभर रहा है. लेकिन, सूत्र बता रहे हैं कि विपक्षी खेमे में भी सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. समाजवादी पार्टी और रालोद गठबंधन (SP- RLD Alliance) के बीच भी सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है. आरएलडी के जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बीच यूपी विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे में पेंच फंसता नजर आ रहा है. सूत्र बता रहे हैं कि अभी भी पश्चिमी यूपी के कई सीटों के बंटवारे को लेकर दोनों दलों के बीच तनाव चरम पर है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अखिलेश यादव की बाइसिकल सड़क से सरकेगी या फिर रास्ते पर आ जाएगी?
बता दें कि बीते बुधवार को भी दोनों दलों के नेताओं की बैठक में गठबंधन टूटने की स्थिति पैदा हो गई थी. बहुत ही मुश्किल से फिर से बैठक की बात कर मामला को सुलझाया गया. अजीत सिंह के बेटे और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पोते जयंत चौधरी और चरण सिंह के खास शिष्य मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव के बीच यूपी विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे में अभी भी पेंच फंसा हुआ है. आरएलडी नेताओं का कहना है कि अखिलेश यादव के रवैये के कारण बैठक में कोई फैसला नहीं हो पाया. चुनाव जब नजदीक आ गया है तो समाजवादी पार्टी रालोद को 25 सीट देने को राजी हो रही है, जबकि कुछ समय पहले तक 40 सीट रालोद को छोड़ने की बात हुई थी.

अखिलेश यादव और रालोद के जयंत चौधरी के बीच सीट बंटवारे को लेकर दो दौर की बैठकें हुईं.

सीट बंटवारे में कहां फंस रहा है पेचपिछले दिनों समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और रालोद के जयंत चौधरी के बीच सीट बंटवारे को लेकर दो दौर की बैठकें हुईं. लेकिन, कोई फैसला नहीं हो पाया. अखिलेश जहां पश्चिमी यूपी में रालोद के सिंबल पर अपने 8 उम्मीदवार लड़ाना चाहते हैं, वहीं पूर्वी उतर प्रदेश में किए वादे के अनुसार रालोद के 4 उम्मीदवारों को सपा के सिंबल पर लड़ाने को राजी नहीं हो रहे हैं. जिन चार उम्मीदवारो कों सपा के सिंबल पर लड़ाने की बात हुई थी उसमें यूपी रालोद के अध्यक्ष मसूद अहमद और और भाजपा के पूर्व एमएलसी रामाशीष राय शामिल हैं. बता दें कि रामाशीष राय भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं और कुछ महीनें ही पहले जयंत चौधरी की पार्टी रालोद में शामिल हुए थे.
क्या कहते हैं जानकारयूपी की राजनीति को नजदीक से जानने वाले वरिष्ठ पत्रकार संजीव पांडेय कहते हैं, ‘रालोद की समस्या यह है कि चुनाव नजदीक आ गया है और अभी तक सीट बंटवारे पर फैसला नहीं हो पाया है. जहां तक मेरे पास जानकारी है कांग्रेस ने भी आरएलडी को 70 सीटों का ऑफर किया था, जबकि बीजेपी की तरफ से 25 सीट और डिप्टी सीएम के पद का ऑफर था. लेकिन, अखिलेश यादव की बातों पर भरोसा कर जयंत चौधरी ने दोनों ऑफर को ठुकरा कर सपा से गठबंधन का फैसला लिया. उस समय अखिलेश यादव ने 38 से 40 सीट रालोद को देने का वादा किया था.’

UP: लखनऊ एयरपोर्ट पर प्रियंका-जयंत की मुलाकात हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: UP Chunav: भाजपा ने अपना दल और निषाद पार्टी को दी इतनी सीटें, क्या पिछली बार की तुलना में बढ़ गया कद
पांडेय के अनुसार बेशक चरण सिंह के परिवार का प्रभाव संपूर्ण उतर प्रदेश में नहीं है, लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि पश्चिमी यूपी में चरण सिंह के परिवार का प्रभाव आज भी काफी है. जाटों के सबसे बड़े नेता पश्चिमी यूपी में जयंत चौधरी ही है, इसमें कोई शक की गुंजाइश नहीं है. इस परिवार का प्रभाव सहारनपुर से लेकर आगरा-फतेहपुर सिकरी तक के इलाके के जाटों में है. वैसे में अगर अखिलेश यादव की जिद्द के कारण रालोद का सपा से गठबंधन नहीं होता है तो इसका नुकसान सपा को ही होगा. मुख्यमंत्री पद के दावेदार अखिलेश यादव हैं न कि जयंत चौधरी. अभी की राजनीतिक हालात में स्वामी प्रसाद मौर्य और ओम प्रकाश राजभर से भी बडा कद जयंत चौधरी का है.’

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

अखिलेश यादव की इस जिद के कारण 22 में बाइसिकल कहीं सरक न जाए सड़क से

UP Chunav 2022: आयुष मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी का इस्‍तीफा, चुनाव से पहले भाजपा को लगा 14वां झटका

UP Assembly Elections Live Updates: BJP के 8 से 10 बागी विधयकों को लेकर जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य

UP Elections-उत्‍तर प्रदेश में 11 जिलों की 58 सीटों के लिए नामांकन कल से, इन बातों का रखना होगा ध्‍यान

Exclusive: इस्तीफे के बाद बोले डॉ धर्म सिंह सैनी, सबकी डेट फिक्स है, कब कौन जाएगा

UP Assembly Election 2022: जिस महिला प्रत्‍याशी के प्रस्‍तावक की खींची गई थी साड़ी, कांग्रेस ने उन्‍हें दिया टिकट

NCP ने बताई यूपी चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन न करने की वजह, तिलमिलाई कांग्रेस ने कुछ ऐसे किया पलटवार

UP Election 2022: यूपी चुनाव में छोटे दलों की बढ़ी भूमिका, आज सत्ता पाने में बन रहे मददगार

UPTET 2021 Admit Card: नए एडमिट कार्ड updeled.gov.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

राकेश टिकैत के घर पहुंचे संजय राउत का ढोल-नगाड़ों से स्‍वागत, बंद कमरे में घंटों बात, जानें फिर क्‍या बोले शिवसेना नेता

UP Chunav: स्वतंत्र देव सिंह बोले-जिनको नहीं मिल रहा ‘डबल इंजन’ की ट्रेन का टिकट, उसे जगह दे रही सपा

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh Yadav Big Action, Jayant Chaudhary, Jayant Choudhary, Samajwadi party, SP-RLD Alliance, UP Assembly Election 2022

[ad_2]

Source link