[ad_1]

अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. लखनऊ की रहनेवाली स्वाति सिंह बाइक राइडर हैं. जब वह अपने घर से रॉयल एनफील्ड बुलेट लेकर लखनऊ की सड़कों पर चलती हैं, तो लोग देखकर दंग रह जाते हैं. छठी क्लास में पहली बार बाइक लेकर गली के बच्चों से धक्का लगवा कर चलाना सीखा था. फिर धीमे-धीमे बाइक चलाना इनका शौक बन गया और आज 23 साल की उम्र में उन्होंने बद्रीनाथ, केदारनाथ और तुंगनाथ समेत पश्चिम बंगाल और सिलीगुड़ी तक की यात्रा बाइक के जरिए की है.

वे बताती हैं कि उनका नाम स्वाति सिंह है. लेकिन बाइक राइडर इंडस्ट्री में उन्हें लोग नव्या रघुवंशी के नाम से जानते हैं. उनकी बड़ी बहन श्रद्धा को बाइक चलाने का शौक था. उन्हीं को देखकर उनके अंदर भी बाइक चलाने का जुनून जागा. वे बताती हैं कि उन्हें रॉयल एनफील्ड के अलावा दूसरी स्पोर्ट्स बाइक चलाने का भी शौक है.

नाम ‘बुलेट रानी’ रख दिया

अपने अनुभव साझा करते हुए वह कहती हैं कि सिलीगुड़ी में जब गूगल मैप ने उनका साथ देना बंद कर दिया था तो वहां मौजूद ट्रैफिक अफसर से उन्होंने पूछा कि यहां से उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाला रास्ता कौन सा है, तो यह सुनकर ट्रैफिक पुलिस अफसर भी दंग रह गए और उन्होंने इनका नाम ‘बुलेट रानी’ रख दिया. वे बताती हैं कि शिलांग के जंगल में जब वह बाइक राइडिंग कर रही थीं, उसी दौरान उनकी बाइक में आग लग गई थी. रात के 9 बज रहे थे और किसी तरह उन्होंने लोगों से मदद मांगकर अपनी बाइक को रिक्शे पर चढ़ाकर होटल तक पहुंचाया था. फिर वहीं पर उन्होंने रुकना सही समझा था. अगले दिन बाइक ठीक करवाकर गुवाहाटी के लिए निकल गई थीं. उनका यह अनुभव सबसे खतरनाक और सबसे डरावना था लेकिन हमेशा के लिए यादगार भी यह अनुभव रहेगा.

घरवालों का बढ़ जाता है बीपी

स्वाति सिंह ने बताया कि उनके पिता सुमंगल सिंह सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल हैं, जबकि मां सरोज सिंह गृहणी. वे बताती हैं कि जब भी वह किसी बीहड़ यात्रा पर बाइक से निकलती हैं तो उनके घरवालों का ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है. शुरू में कई बार घरवालों ने मना भी किया, लेकिन अब सब उसके इस शौक के साथ हैं.

जान से बढ़कर कुछ भी नहीं

स्वाति सिंह ने फेमस यूट्यूब पर देहरादून के बाइक राइडर अगस्त्य के बारे में कहा कि जान से बढ़कर कुछ भी नहीं है. जब भी बाइक चलाएं तो स्पीड न्यूनतम रखें और हेलमेट पहनकर चलाएं क्योंकि आपके माता-पिता को आपके जाने के बाद बहुत कुछ झेलना पड़ता है. बता दें कि बाइक राइडर अगस्त्य की मौत हाल ही में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर हुई दुर्घटना में हो गई थी.
.Tags: Local18, Lucknow news, Royal Enfield, Travel 18FIRST PUBLISHED : June 23, 2023, 14:44 IST

[ad_2]

Source link