[ad_1]

आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल घूमने के दौरान नमाज अदा करने वाले 4 पर्यटकों को सीआईएसएफ ने गिरफ्तार किया है. आगरा के एसपी (सिटी) विकास कुमार ने बताया कि सीआईएसएफ ने 6 लोगों को नमाज अदा करते देख इनको पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन 2 लोग भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकले. सीआईएसएफ ने इन लोगों को थाना ताजगंज के सुपुर्द किया. इसके साथ सीआईएसएफ की तहरीर पर IPC की धारा 153 में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है.
आगरा एसपी (सिटी) विकास कुमार के मुताबिक, पकड़े गए चार पर्यटकों से तीन  तेलंगाना और एक उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से है. वहीं, पर्यटकों ने न्‍यूज़ एजेंसी एएनआई  को बताया कि हम हैदराबाद से हैं. हमने मस्जिद का बोर्ड लगा देखकर नमाज पढ़ी. हमने औरों को भी नमाज पढ़ते देखा तो हमें लगा कि नमाज पढ़ सकते हैं. वहां नमाज न पढ़ने को लेकर कुछ नहीं लिखा था.

नमाज अदा करने वाले तीन लोग तेलंगाना से हैं.

ताजमहल में शुक्रवार को सिर्फ स्थानीय लोगों नमाज की अनुमतिबता दें कि ताजमहल में सिर्फ शुक्रवार को स्थानीय लोगों को आईडी दिखाने के बाद नमाज के लिए प्रवेश दिया जाता है. इसके अलावा किसी और दिन ताजमहल की मस्जिद में नमाज नहीं पढ़ी जाती है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Agra news, Agra Police, CISF, Taj mahalFIRST PUBLISHED : May 26, 2022, 18:30 IST

[ad_2]

Source link