[ad_1]

कामिर क़ुरैशी
आगरा. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम सर्दी के मौसम में पड़ने वाले कोहरे में यात्रियों के सुरक्षित सफर के लिए बसों में ‘ऑलवेदर बल्ब’ लगाने जा रहा है. इस बल्ब से कोहरे में भी इतना साफ दिखेगा कि हादसों की आशंका कम हो जाएगी. अभी तक प्रदेश में 9500 बसों में ऑलवेदर बल्ब लगाए जा रहे हैं. ताजनगरी में 540 बसों में ये बल्ब लगाए जा रहे हैं. इसी के साथ सर्दी के मौसम में सर्द हवाओं से बचाने के लिए सभी बसों का चेकअप कर गद्दियां व शीशे बदले जाएंगे.
मुसाफिरों की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम अब डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पैसे लेने की सुविधा जल्द शुरू करने जा रहा है. इस सुविधा को लेकर मुंबई की आईटी कंपनी से रोडवेज का अनुबंध हुआ है. कंपनी 3 महीने के भीतर लखनऊ और गाजियाबाद से अपनी सेवाएं की शुरू करेगी. यात्रियों को यह सेवा आधुनिक मशीन के द्वारा कंपनी उपलब्ध कराएगी. ऑनलाइन सेवाएं शुरू होने से टिकटिंग प्रणाली में पारदर्शिता आएगी. गाजियाबाद और लखनऊ में सफल परीक्षण के बाद ताजनगरी सहित अन्य शहरों में भी यह सुविधा जल्द शुरू होगी.
सारी बसों में लगे ऑलवेदर बल्ब
सेवा प्रबंधक अनुराग यादव ने बताया कि सर्दी और कोहरे को देखते हुए सारी बसों में ऑलवेदर बल्ब लगवा दिए गए हैं. यह तकनीक पिछले कई वर्षों से लगातार अपनाई जा रही है, जिससे कोहरे में होने वाले सड़क हादसों में कमी आई है.

आपके शहर से (आगरा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Agra news, Up news in hindi, UP State Transport Department

[ad_2]

Source link