[ad_1]

लखीमपुर खीरी. लखीमपुर (Lakhimpur) में हुई घटना के विरोध में पूरे उत्तर प्रदेश में किसानों ने हल्ला बोल शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. तीन किसानों के कार से कुचलने के बाद राजनीतिक दलों ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी खुद लखीमपुर के दौरे पर जा रही हैं. वह वहां घटना में जान गंवाने वाले किसानों के परिवार से मिल सकती हैं. वहीं अखिलेश यादव ने भी सरकार को घेरा है. वह भी सोमवार को पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचेगे. घटना को लेकर किसानों में आक्रोश दिखाई दे रहा है. एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो गए हैं.
करीब एक सप्ताह पहले एक सभा में दिए गए खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी के विवादित बयान के वायरल वीडियो के बाद रविवार को आक्रोश देखा गया. एक कार से तीन लोगों को कुचलने के बाद प्रदर्शन तेज हो गया. राजनीतिक दल भी इसके विरोध में खुलकर खड़े होने लगे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी कार्यक्रम रोककर अधिकारियों के साथ बैठक की है. घटना के बाद अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने जिला प्रशासन से इस मामले में रिपोर्ट तलब की है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सारे कार्यक्रम रद्द
लखीमपुर में हुई घटना के विरोध में पूरे उत्तर प्रदेश में किसानों ने हल्ला बोल शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. तीन किसानों के कार से कुचलने के बाद राजनीतिक दलों ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है.
इसे भी पढ़ें : Lakhimpur Kheri side effects : यूपी-दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस प्रशासन सतर्क
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा- ‘भाजपा देश के किसानों से कितनी नफ़रत करती है? उन्हें जीने का हक नहीं है?. यदि वे आवाज उठाएंगे तो उन्हें गोली मार दोगे, गाड़ी चढ़ाकर रौंद दोगे? बहुत हो चुका. ये किसानों का देश है, भाजपा की क्रूर विचारधारा की जागीर नहीं है. किसान सत्याग्रह मजबूत होगा और किसान की आवाज और बुलंद होगी.’
इसे भी पढ़ें : Lakhimpur Kheri : चप्पे-चप्पे पर निगाह रख रही है पुलिस, किसान संगठनों का प्रदर्शन शुरू
अखिलेश यादव ने लिखा- ‘लखीमपुर खीरी में भाजपाइयों द्वारा गाड़ी से रौंदे जाने की घटना में गंभीर रूप से घायल किसान नेता तेजिंदर सिंह विर्क से अभी थोड़ी बात हो पाई. उनकी अति गंभीर स्थिति को देखते हुए सरकार तुरंत उन्हें सर्वोत्तम इलाज उपलब्ध कराए. बस एक मांग मुख्यमंत्री इस्तीफ़ा दें.’
इसे भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी में बवाल, बेकाबू कार ने किसानों को कुचला, 3 लोगों की मौत
कुमार विश्वास ने भी इस घटना पर लिखा- ‘हमारे समय की प्राथमिकताएं अब साफ़-साफ़ दिखाई दे रही हैं. लखीमपुर खीरी में पांच किसानों की मौत की ख़बर पर एक सुपरस्टार को बेटे के ड्रग्स की ख़बर हावी है. कई बार लगता है कि जब देश में हर दल के नेता-समर्थक, बुद्धिजीवी सब मज़े में हैं तो मैं इस सबको देखकर इतना बेचैन क्यूं हो जाता हूं?’पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link