[ad_1]

रायबरेली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Chunav 2022) से ठीक पहले रायबरेली सदर की विधायक अदिति सिंह (Aditi Singh) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. नवंबर 2021 में ही रायबरेली सदर से पार्टी की फायर ब्रांड विधायक अदिति सिंह (Aditi Singh News) ने कांग्रेस को झटका दिया था और भाजपा का दामन थामा था. अदिति ने कांग्रेस की प्राइमरी सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि भाजपा रायबरेली सदर सीट से ही अदिति सिंह को टिकट दे सकती है.
अदिति सिंह ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिख अपने इस्तीफे की सूचना दी. वहीं, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद सोनिया गांधी के नाम पत्र लिख अदिति सिंह ने प्राथमिक सदस्तया से इस्तीफा दिया. अदिति ने यह इस्तीफा 19 जनवरी की तारीख में दिया है. बता दें कि अदिति सिंह काफी समय पहले से कांग्रेस पर हमलावर रही हैं. इससे पहले लॉकडाउन के दौरान कांग्रेस की तरफ से मजदूरों को लाने के लिए की गई बसों की व्यवस्था पर भी उन्होंने निशाना साधा था.
2017 में कांग्रेस के टिकट पर बनीं विधायकगौरतलब है कि अदिति सिंह 2017 में रायबरेली की सदर विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुनी गई थीं. लेकिन बाद में उनके कांग्रेस से रिश्ते तल्ख हो गए. उनकी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी से काफी नजदीकी थी. वो अक्सर कांग्रेस की नीतियों के विरुद्ध बीजेपी सरकार के कामकाज की तारीफ करती नजर आती थीं. उन्होंने जम्मू कश्मीर से 370 हटाने का समर्थन किया था. इससे कांग्रेस को काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी. कांग्रेस ने अदिति सिंह की सदस्यता खत्म करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष के यहां अपील की थी. लेकिन उसकी अर्जी खारिज कर दी गई.
यूपी में कितने चरण में कब चुनावबता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. उत्तर प्रदेश में अन्य चरणों में मतदान 14, 20, 23, 27 फरवरी, 3 और 7 मार्च को होगा. वहीं यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
पिछले चुनाव के नतीजे2017 के चुनाव में बीजेपी ने यहां की 403 में से 325 सीटों पर जीत दर्ज की थी. सपा और कांग्रेस ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. सपा ने 47 और कांग्रेस ने 7 सीटें ही जीती थीं. मायावती की बसपा 19 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. वहीं 4 सीटों पर अन्य का कब्जा हुआ था.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Aditi singh, Assembly elections, Uttar Pradesh Assembly Elections, ​​Uttar Pradesh News

[ad_2]

Source link