[ad_1]

आजमगढ़. बीजेपी सरकार के एक मात्र यादव मंत्री व लोकसभा उपचुनाव के प्रभारी गिरीश चंद्र यादव ने बुधवार को सपा और पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने अखिलेश यादव पर आजमगढ़ की जनता का अपमान करने का अरोप लगाया तो, अबू आसिम से पूछा कि अगर निरहुआ ठुमका लगाने वाला है तो उनकी बहू आयशा टाकिया किस स्टेट की महारानी है. आखिर उनके बारे में आसिम क्यों नहीं बोलते. साथ ही मंत्री ने दावा किया कि आजमगढ़ लोकसभा उप चुनाव में सपा का आखिरी किला भी ढह जाएगा. सपा की स्थिति कन्नौज, बदायूं और मैनपुरी से भी बदतर होने वाली है.
सिधारी स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि जनता ने आजमगढ़ को धोखा देने वालों को सबक सिखाने का मन बना लिया है. वर्ष 2014 में यहां से मुलायम सिंह और 2019 में यहां से अखिलेश यादव सांसद चुने गए, लेकिन दोनों चुनाव जीतने के बाद कितनी बार आजमगढ़ आए और जनता के सुख दुख में शामिल हुए. पीएम मोदी गुजरात से आकर वाराणसी से चुनाव जीते, लेकिन हर महीने जनता का सुख दुख जानने के लिए वहां पहुंचते हैं. योगी जी गोरखपुर हर हफ्ते आते हैं, लेकिन अखिलेश ने क्या किया.

चुनाव जीतने के बाद जनता के बीच नहीं पहुंचे अखिलेश
यहां के लोगों ने वर्ष 2019 में उन्हें सांसद चुनकर सम्मान दिया था. पांच साल के लिए प्रतिनिधि चुना था कि वे सुखदुख में शामिल होंगे, लेकिन उन्होंने क्या किया. बीच में ही सीट छोड़कर यहां की जनता को चुनाव में ढ़केल दिया. अखिलेश को बताना चाहिए कि आखिर उनके सामने ऐसी कौन सी अपरिहार्य परिस्थिति थी. जनता ने उन्हें सीएम बनने का भी जनादेश नहीं दिया था फिर उन्होंने आजमगढ़ के लोगों को अपमानित करने का काम क्यों किया? यहां के लोगों की सेवा से क्यों भागे? जनता इन्हें समझ चुकी है. जनता ने नकारात्मक वोटिंग छोड़कर सकारात्मक वोटिंग का मन बना लिया है.

बुआ और बबुआ बुरी तरह हारे थे
वर्ष 2019 में बुआ और बबुआ साथ थे फिर भी कन्नौज, बदायूं की जनता ने इनका किला ढहा दिया. धर्मेंद्र यादव और डिंपल यादव को करारी हार का सामना करना पड़ा था. अब इस चुनाव में सपा का आखिरी किला आजमगढ़ भी ढह जाएगा. यहां बीजेपी के विकासवाद की जीत पक्की है.

अबू आसिम बताएं आपकी बहू आयशा टाकिया क्या हैं?
सपा महाराष्ट्र प्रांत के अध्यक्ष अबू आसिम द्वारा बीजेपी प्रत्याशी को ठुमका लगाने वाला बोलने पर कहा कि निरहुआ जो भी हो उसने अपनी प्रतिभा से देश में एक मुकाम हासिल किया है. आज प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में उसके चाहने वाले हैं. भले ही वह ठुमका लगाए क्या फिल्म बनाये, लेकिन अबू आसिम को यह भी बताना चाहिए कि उनकी बहू कौन से स्टेट की महारानी है. अगर निरहुआ ठुमका लगाने वाले हैं तो आयशा टाकिया क्या है? उन्होंने अब तक क्या किया है. इस संबंध में धर्मेंद्र यादव को जवाब देना चाहिए.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, Azamgarh news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 15, 2022, 19:35 IST

[ad_2]

Source link