[ad_1]

DC vs GT: आईपीएल 2023 के सातवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने हैं. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने एक युवा खिलाड़ी को टीम में शामिल कर उसकी चांदी कर दी है. टॉस जीतकर गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने दिल्ली को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस खिलाड़ी की खुली किस्मत 
दिल्ली कैपिटल्स की टीम में गुजरात के खिलाफ 20 साल के अभिषेक पोरेल ने डेब्यू किया. इस खिलाड़ी को पहले स्क्वॉड में ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया था. अब दिल्ली कैपिटल्स ने इस खिलाड़ी को टीम के दूसरे लीग मैच में ही डेब्यू कराकर बड़ी खुशखबरी दे दी है. खास बात यह है कि इस युवा खिलाड़ी को कोई जानता नहीं हैं लेकिन बल्लेबाजी में तेजी से रन बनाने में अभिषेक माहिर हैं. 
ऐसे रहा है करियर 
अभिषेक पोरेल अंडर-19 विश्वकप में भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं. प्रथम श्रेणी मैचों की बात करें तो उन्होंने 16 मैचों में 695 रन बनाए हैं. इसमें उनके नाम छह अर्धशतक भी शामिल हैं. उन्होंने अब तक इसमें 58 कैच और 8 स्टंपिंग भी की हैं. अभिषेक पोरेल बंगाल के लिए खेलते हैं. उन्होंने भारत के घरेलू क्रिकेट में एक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में सभी को प्रभावित किया है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग 11: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, रिले रोसौव, सरफराज खान, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, अमन हाकिम खान, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, मुकेश कुमार
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे

[ad_2]

Source link