[ad_1]

IND vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के साथ एक ऐसी घटना घटी जिसकी सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा हो रही है. श्रेयस अय्यर का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ रहा है. दरअसल, श्रेयस अय्यर की शॉर्ट बॉल के खिलाफ तकनीक थोड़ी कमजोर है, लेकिन एक तेज गेंदबाज की जगह स्पिनर भी उन्हें बाउंसर मारेगा इसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी. विशाखापत्तनम में भारतीय टीम की पहली पारी के दौरान श्रेयस अय्यर के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. 
अय्यर के साथ हुई इस घटना ने लूटी चर्चा हुआ यूं कि भारतीय टीम की पहली पारी के दौरान 38वें ओवर में जो रूट ने श्रेयस अय्यर को छेड़ने के लिए बाउंसर गेंद डाल दी. इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. टीम इंडिया की पहली पारी के 38वें ओवर में इंग्लैंड के ऑफ स्पिन ऑलराउंडर जो रूट गेंदबाजी के लिए आए. भारतीय टीम के लिए उस वक्त स्ट्राइक पर यशस्वी जायसवाल मौजूद थे. जो रूट के इस ओवर की पहली गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने एक रन लेकर श्रेयस अय्यर को स्ट्राइक दे दी.
(@27_abhinav) February 2, 2024

 (@WAS_VISHU) February 2, 2024

 (@dasjy0tirmay) February 2, 2024

 (@hunkymemee) February 2, 2024

फैंस उड़ा रहे अय्यर का मजाक
38वें ओवर में जो रूट ने श्रेयस अय्यर को दूसरी गेंद बाउंसर डाल दी. इससे श्रेयस अय्यर पूरी तरह से दंग रह गए. हालांकि इस गेंद पर श्रेयस अय्यर टूटकर पड़े और चौका जड़ दिया. फैंस इस बात से हैरान रह गए कि श्रेयस अय्यर के सामने अब स्पिनर भी बाउंसर डालने की हिम्मत कर रहे हैं. श्रेयस अय्यर का ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो फैंस ने उनका मजाक उड़ाया. बता दें कि श्रेयस अय्यर 59 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हुए. हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर 35 और 13 रन ही बना पाए थे.
500 रन तक पहुंचाना चाहेगी टीम इंडिया 
बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने अभी तक अपनी पारी में 17 चौके और पांच छक्के जड़ दिए हैं. स्टंप तक आर अश्विन पांच रन बनाकर दूसरे छोर पर उनका साथ निभा रहे थे. भारत ने अंतिम सेशन में तीन विकेट गंवाकर 111 रन जोड़े जिसमें अक्षर पटेल (51 गेंद में 27 रन) और केएस भरत (23 गेंद में 17 रन) शामिल थे. इंग्लैंड की ओर से डेब्यू कर रहे शोएब बशीर और रेहान अहमद ने दो-दो विकेट झटके. डेब्यू कर रहे रजत पाटीदार (72 गेंद में 32 रन) ने लेग स्पिनर रेहान अहमद की गेंद को डिफेंड करने की कोशिश की लेकिन बोल्ड हो गए. पांच मैच की सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही भारतीय टीम दूसरे दिन इस स्कोर को कम से कम 500 रन तक पहुंचाना चाहेगी ताकि इंग्लैंड के बल्लेबाजों को ऐसी पिच पर दबाव में ला सके जिस पर तीसरे दिन से ‘वैरिएबल’ उछाल आने की उम्मीद है.

[ad_2]

Source link